आम्रपाली के चोली में घुसा कॉकरोंच, निरहुआ के सामने ही करने लगी ये काम, देखें वीडियो..
Cockroach entered Amrapali's blouse, started doing this work in front of Nirahua, watch video..
Bhojpuri Song: दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को देखकर हर कोई दीवाना हो गया। सतीश जैन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के इस गाने में रोमांस तो है ही, मियां-बीवी की मजेदार तकरार का भी ताना बाना है। फिल्म का सीक्वेंस यह है कि निरहुआ और आम्रपाली रात में सो रहे हैं, तभी एक कीड़ा आम्रपाली की चोली में घुस जाता है। वह परेशान होकर उठ जाती हैं और निरहुआ से मदद करने को कहती हैं।
बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है।

Facebook



