(Bipasha Basu vs Jennifer Winget,Image Credit: instagram)
मुंबई: Bipasha Basu Vs Jennifer Winget: टेलीविजन और बॉलीवुड के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है। तीन शादियां करने वाले करण की दो पूर्व पत्नियां जेनिफर विंगेट और वर्तमान पत्नी बिपाशा बसु सोशल मीडिया और मीडिया में काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। फैंस खासतौर पर जानना चाहते हैं कि इन दोनों में कौन ज्यादा अमीर है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
करण सिंह ग्रोवर की दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट टीवी इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। जेनिफर को खास पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता तिवारी की बेटी का किरदार निभाकर मिली। जेनिफर विंगेट प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपये तक फीस लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 45 से 58 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। ‘बेपनाह’, ‘बेहद’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे शो में उनकी एक्टिंग को खूब प्रशंसा मिली।
वहीं, करण सिंह ग्रोवर की तीसरी और वर्तमान पत्नी बिपाशा बसु ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘राज’, ‘नो एंट्री’ में काम किया है। 2015 के बाद से बिपाशा फिल्मों और वेब सीरीज में नजर नहीं आई, फिर भी वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। कोइमॉइ की रिपोर्ट के अनुसार, बिपाशा की कुल संपत्ति लगभग 130 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के लिए 1 से 3 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती थीं। इसके अतिरिक्त, ब्रांड एंडोर्समेंट, इवेंट्स और निवेश से भी उनकी अच्छी आमदनी होती है। बताया जाता है कि एक स्टेज शो के लिए बिपाशा 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद भी बिपाशा बसु की कमाई और संपत्ति जेनिफर विंगेट से कहीं ज्यादा है। इसलिए कहा जा सकता है कि दोनों में से सबसे ज्यादा अमीर बिपाशा बसु ही हैं।