ये बॉलीवुड हसीना हुई कास्टिंग काउच का शिकार, डायरेक्टर ने पूछा ब्रेस्ट साइज, कहा- शरीर का हर एक अंग…

director asked breast size of this actress : ये बॉलीवुड हसीना हुई कास्टिंग काउच का शिकार, डायरेक्टर ने पूछा ब्रेस्ट साइज, कहा- शरीर का हर एक अंग...

  •  
  • Publish Date - January 9, 2023 / 01:52 PM IST,
    Updated On - January 9, 2023 / 01:52 PM IST

मुंबई। director asked breast size of this actress : मायानगरी मुंबई में हर कोई अपना सपना साकार करने आता है। लेकिन बॉलीवुड में नाम कामना और काम पाना इतना आसान नहीं होता है। यहां काम पाने और अपने सपनों को सच करने हजारों-लाखों लोग आते हैं, लेकिन यहां सफलता कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलती है। कुछ लोगों के साथ ऐसा कुछ हो जाता है जिसे उनके लिए भुला पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अक्सर अभिनेत्रियां और मॉडल्स मुंबई में कास्टिंग काउच का शिकार होती हैं। ऐसा ही अभिनेत्री सुरवीन चावला के साथ हुआ। इस बारे में बताते हुए सुरवीन ने एक इंटरव्यू दिया है।

Read More : खतरे में हैं यहां के प्रधानमंत्री समेत 15 मंत्रियों की कुर्सी, आम चुनाव में मिलेगी हार!

दरअसल, सुरवीन चावला ने हेट स्टोरी 2 और फेमस वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में काम कर काफी पहचान बनाई है। सुरवीन के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था। काम पाने के लिए शुरुआत में उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे। इस बारे में अभिनेत्री बताती है कि उन्हें बॉलीवुड में काम पाने से पहले कास्टिंग काउच तक का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में सुरवीन ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि पांच बार कास्टिंग काउच का सामना किया था। सुरवीन ने कहा था कि बॉलीवुड से उन्हें 2 बार तो 3 बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ेगा।

Read More : Best Jio 5G Plan: सिर्फ 61 रुपये में पाएं जियो 5G का लाभ, इस शानदार प्लान से खत्म होगी डेटा की टेंशन

शरीर का अंग देखना चाहते थे डायरेक्टर

director asked breast size of this actress : एक इंटरव्यू में सुरवीन ने एक कहा कि जब वह एक साउथ की फिल्म में काम कर रही थीं तो डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो तभी शूटिंग शुरू कर पाएंगी जब वो उनकी डिमांड पूरी करेंगी। दरअसल, डायरेक्टर ने सुरवीन से कहा था कि वो उनके शरीर का एक-एक इंच देखना चाहता है। उसका ये भी कहना था कि सुरवीन उसे क्लीवेज और जांघें करीब से दिखाएं।

Read More : प्रेग्नेंट है अभिनेत्री अनुष्का! इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति के साथ ऐसी तस्वीर, कहा -अभी मेरे गोद में…

पूछा गया ब्रेस्ट साइज

इसके आगे सुरवीन बताती हैं कि बॉलीवुड में भी उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा है। अपने अनुभव पर सुरवीन कहती हैं कि एक बार वह मुंबई में एक फिल्म के सिलसिले में ऑडिशन देने गई थीं। इस ऑडिशन में उन्हें उनका चेस्ट साइज़ और कमर का साइज़ बताने के लिए कहा गया था। सुरवीन से ये भी पूछा गया था कि उनका वजन कितना है। सुरवीन ने जब अपना वजन 56 किलो बताया था तो उनसे कहा गया था कि इतने वजन के होने पर उन्हें कौन काम देगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें