‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा‘ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, खिल उठी निर्माताओं की बांछे

‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा‘ ने पहले दिन कमाए 75 करोड़ रुपये 'Brahmastra Part One: Shiva' mints Rs 75 crore on day one

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

‘Brahmastra Part One: Shiva’ mints Rs 75 crore on day one: मुंबई, 10 सितंबर । बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा‘ ने रिलीज होने के पहले ही दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक त्रयी के रूप में प्रचारित बड़े बजट की इस फंतासी और साहसिक फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने भूमिका निभाई है।

read more:  मुंबई: शनिवार सुबह तक भगवान गणेश की 38,000 से अधिक मूर्तियों को विसर्जित किया गया

प्रोडक्शन बैनर स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने पहले दिन पूरी दुनिया में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसने फिल्म उद्योग, सिनेमाघर मालिकों और दर्शकों समेत पूरे देश में उत्साह बढ़ाया है। सप्ताहांत पर कुल कमाई बहुत बड़ी होने की उम्मीद है।’’

read more:  अब पार्षदों की भी होगी ट्रेनिंग, प्रदेश में पहली बार निगम करने जा रहा नवाचार

‘Brahmastra Part One: Shiva’ mints Rs 75 crore on day one: समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और संवाद को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कई ने निर्देशक अयान मुखर्जी की दृष्टि की प्रशंसा की है, जिसमें हिंदू पौराणिक कथाओं को कल्पना के तत्वों के साथ मिश्रित किया गया है। यह फिल्म हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म की फ्रेंचाइजी की तरह है।