Censor Board On Sikandar: सेंसर बोर्ड ने सलमान खान की सिकंदर पर चलाई कैंची, हटाया जाएगा एक शब्द और एक सीन को किया जाएगा ब्लर, पूरी डिटेल जानिए यहां

Censor Board On Sikandar: केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी फिल्‍म सिकंदर को पास कर दिया है। भाईजान की इस फिल्म में छोटे-मोटे बदलाव

Censor Board On Sikandar: सेंसर बोर्ड ने सलमान खान की सिकंदर पर चलाई कैंची, हटाया जाएगा एक शब्द और एक सीन को किया जाएगा ब्लर, पूरी डिटेल जानिए यहां

Sikandar on Netfli | Source : NadiadwalaGrandson Youtube

Modified Date: March 25, 2025 / 12:19 pm IST
Published Date: March 25, 2025 12:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं।
  • सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी।
  • इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।

मुंबई: Censor Board On Sikandar: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी फिल्‍म सिकंदर को पास कर दिया है। भाईजान की इस फिल्म में छोटे-मोटे बदलाव किए हैं और कोई कट नहीं लगाया है। सेंसर बोर्ड ने इसे UA 13+ सर्टिफ‍िकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि, एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला ने ‘नाड‍ियाडवाला एंड ग्रैंडसन्‍स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार, 21 मार्च को सेंसर बोर्ड ने ‘सिकंदर’ के थिएट्रिकल ट्रेलर और फाइनल कट दोनों को एकसाथ पास कर दिया था। ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 3 मिनट और 38 सेकंड लंबा है।

यह भी पढ़ें: Demand to Close Meat Shops: चैत्र नवरात्रि में बंद रहें मीट की दुकानें! बीजेपी विधायक ने उठाई मांग, कहा- DM को लिखूंगा पत्र 

 ⁠

‘सिकंदर’ से हटाया जाएगा ये शब्द

Censor Board On Sikandar: CBFC ने ‘सिकंदर’ के निर्माताओं से फ‍िल्‍म में मामूली बदलाव करने को कहा है। इसमें शुरुआती सीन में ही ‘होम मिनिस्टर’ से ‘होम’ शब्द को म्यूट करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही फिल्‍म में जहां भी यह शब्‍द आता है, उसे भी म्‍यूट करने को कहा गया है।

फिल्म के इस सीन को किया जाएगा ब्‍लर

फिल्‍म के एक और सीन में जहां एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग द‍िखाए गए हैं, सेंसर बोर्ड ने उस सीन्‍स को ब्‍लर करने यानी धुंधला करने के लिए कहा गया। खास बात यह है कि निर्माताओं से फिल्‍म में किसी सीन को कट करने के लिए नहीं कहा गया। इसलिए, सभी एक्शन सीन्‍स जस के तस बिना किसी बदलाव के पास हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: UP Crime News: प्यार को पाने के लिए दुल्हन ने पार की सारी हदें, प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया ये हाल, मामला जानकर पुलिस भी रह गई दंग 

कितना है ‘सिकंदर’ का रनटाइम

Censor Board On Sikandar: सेंसर बोर्ड से मामूली दो बदलाव के साथ ही ‘सिकंदर’ र‍िलीज सर्टिफ‍िकेट सौंप दिया गया। सेंसर सर्टिफ‍िकेट के मुताबिक, फ‍िल्म की लंबाई 150.08 मिनट है। यानी रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.