'Chhoti Gangubai' reached to meet Baba Satish, is going to make a big bang.. Said this thing by sharing pictures
Chhoti Gangubai Saloni Daini: गंगूबाई का नाम सुनते ही फैंस को आलिया भट्ट की झलक दिख जाती है, लेकिन जब इस गंगूबाई के आगे छोटी शब्द लग जाए, यानी ‘छोटी गंगूबाई’ का जिक्र हो तो लोगों की जुबां पर सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाली सलोनी दैनी का नाम आता है।
Chhoti Gangubai Saloni Daini: कॉमेडी सर्कस महासंग्राम में छोटी गंगूबाई बनकर लोगों को खूब हंसाने वाली सलोनी दैनी अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती थीं। जिस दौरान सलोनी कॉमेडी सर्कस में नजर आती थीं, उस दौरान उनके आगे के 2 दांत टूटे भी नजर आते थे। सलोनी का ये क्यूट नेचर और उनका मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आता था। जानकारी के लिए बता दें, यह छोटी गंगूबाई अब बेहद हसीन हो गई हैं, हाल ही में सलोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही हाल ही में शेयर की गई तस्वीर में सलोनी कुछ नया धमाल मचाती नजर आ रही हैं।
Chhoti Gangubai Saloni Daini: वायरल तस्वीर में सलोनी को सतीश कौशिक के साथ देखा जा सकता है। सतीश कौशिक इस तस्वीर में रुद्राक्ष की बड़ी-बड़ी मालाएं गले में पहने हुए, माथे पर चंदन का टीका लगाए हुए पंडित के भेष में नजर आ रहे हैं। सलोनी ने सतीश कौशिक के साथ खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ओह तू रेल गड्डी विच पैदा हुई थी…। इस डायलॉग को सुनने के बाद लगता है कि सतीश ने पहली दफा सलोनी को देखते हुए यही कहा होगा.. वैल, इसके साथ सलोनी ने कैप्शन में आगे लिखा- समथिंग कमिंग विद द लेजेंड..। इससे यह बात तो साफ है कि सलोनी कुछ बड़ा धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।