एक्टर राजपाल यादव को आज कोर्ट ने 5 करोड़ रुपए कर्ज ना चुकाने के मामले में दोषी करार दिया है। जिसमे कोर्ट ने राजपाल, उनकी पत्नी और एक कंपनी को दोषी माना है.अब आगे सजा का ऐलान 23 अप्रैल को होगा।बताया जा रहा है कि राजपाल ने एक फिल्म बनाने के लिए मुरली प्रोजेक्ट्स कंपनी से 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था लेकिन वो इसे तय समय सीमा तक नहीं चुका पाए.जिसके चलते कम्पनी ने हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया था.
उस वक्त राजपाल ने कोर्ट से पैसे जल्द से जल्द वापस करने का वादा किया था। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया जिसके चलते राजपाल और उनकी पत्नी राधा एक बार जेल भी जा चुके हैं।इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राजपाल की अर्जी ख़ारिज कर दी है। ज्ञात हो कि राजपाल लंबे समय से कोई खास काम नहीं किये है.और इस तरह से बार बार कोर्ट के चककर काटने से उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गयी है अब इस केस के बाद उनकी आर्थिक स्थिति और डगमगा गई है.
web team IBC24