इस बॉक्सिंग स्टार ने ज्वाइन किया एडल्ट साइट, कहा ‘यहां मिलेगा Hot और सीक्रेट कंटेंट’

Ebanie Bridges Now On The Onlyfans Adult Site ब्रिटेन और अमेरिका के कई स्टार सेलिब्रिटी अब एडल्ट साइट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2022 / 10:46 PM IST,
    Updated On - December 11, 2022 / 10:47 PM IST

Ebanie Bridges Now On The Onlyfans Adult Site

The Onlyfans Adult Site : ब्रिटेन और अमेरिका के कई स्टार सेलिब्रिटी अब एडल्ट साइट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। यहां हर महीने करोड़ों की कमाई होती है। इसी कड़ी में अब बॉक्सिंग सुंदरी एबानी ब्रिजेस ने घोषणा की है कि वह अब ओनलीफैंस पर नजर आएंगी। बता दें ओनलीफैंस एक एडल्ट साइट है। हाल के दिनों में इस साइट ने अमेरिका और यूरोप में खासी लोकप्रियता हासिल की है।

Read more: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद भी खाली है उनका फ्लैट, मकान मालिक ने बताई ये वजह

एबानी ब्रिजेस ने कहा है कि यहां उनके सब्सक्राइबर्स को आकर्षक एक्सक्लूसिव कंटेंट दिया जाएगा जो कहीं और नहीं दिखेगा। अमेरिका में कई स्कूल टीचर्स ने भी इस साइट को ज्वाइन किया है। हालांकि वहां इसका विरोध भी हो रहा है।

Read more: मूकबधिर छात्रा के साथ हैवानियत, कॉलेज संचालक ने दोस्तों के साथ बारी-बारी से मिटाई हवस 

The Onlyfans Adult Site : एबानी ब्रिजेस को उम्मीद है कि वो भी OnlyFans के जरिए करोड़ों की कमाई कर सकती हैं। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, ब्रिजेस ने कहा, ‘मैं ये घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि मैं ओनलीफैंस में शामिल हो गई हूं, इसलिए अब आप मेरे ट्रेनिंग, मेरे दैनिक जीवन, और सभी मजेदार चीजों के स्पेशल कंटेंट देख सकते हैं। ऐसी सारी चीज़ें आपको यहां मिलेंगी जिसके बारे में हम कहीं और बात नहीं कर सकते।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें