Publish Date - June 6, 2025 / 01:44 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 01:46 PM IST
Mithi River Desilting Scam Case/ Image Credit: dinomorea Instagram
HIGHLIGHTS
हाउसफुल 5 के रिलीज होते ही अभिनेता डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नाजर आ रही है।
डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर आज सुबह ED की टीम ने दबिश दी है।
मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम से जुड़े 65 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता डिनो मोरिया भी जांच के दायरे में है।
नई दिल्ली: Mithi River Scam Case: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया अपनी मल्टीस्टार फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। फिल्म आज ही बड़े पर्दे रिलीज हुई है और फ़िल्म के रिलीज होते ही अभिनेता की मुश्किलें बढ़ती हुई नाजर आ रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अभिनेता डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर आज सुबह ED की टीम ने दबिश दी है।
दरअसल, कथित मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम से जुड़े 65 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता डिनो मोरिया भी जांच के दायरे में है। ED की टीम ने शुक्रवार को मुंबई और केरला समेत 15 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। जिन जगहों में छापा मारा गया है उनमे बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया, बीएमसी के असिस्टेंट इंजीनियर प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के आवास शामिल हैं।
Mithi River Scam Case: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, EOW पहले ही शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी अभिनेता डिनो मोरिया से पूछताछ कर चुकी है। अब ED मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम मणि लॉन्ड्रिंग का पता लगाने के लिए जब्त किए गए फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स और दूसरे मैटिरियल्स का रिव्यू कर रही है। वहीं ED की ये छापेमार कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंह एक्ट PMLA) के प्रावधानों के तहत की गई है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
Mithi River Scam Case: वहीं मीठी नदी स्कैम मामले में EOW ने पहले बीएमसी अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं ED को अंदेशा है कि, विशेष ड्रेजिंग इक्यूपमेंट्स किराए पर लेने के टेंडरों में सेलेक्टेड सप्लायर्स को फायदा पहुंचाने के लिए हेरफेर किया गया है और इसी के चलते बीएमसी को भारी नुकसान हुआ है। मीठी नदी, जो मुंबई से होकर अरब सागर में गिरती है, लंबे समय से गाद और बाढ़ की समस्या से जूझ रही है।
मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम एक घोटाला है जिसमें आरोप है कि मुंबई में मीठी नदी से गाद हटाने की प्रक्रिया के लिए फर्जी टेंडर और सप्लायर्स के जरिए बीएमसी को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया।
मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम में डिनो मोरिया का क्या रोल है?
डिनो मोरिया पर आरोप है कि वे उन कंपनियों और व्यक्तियों से जुड़े हैं जिन्हें फर्जी तरीके से टेंडर दिलाए गए। EOW ने पहले भी उनसे दो बार पूछताछ की थी और अब ED उनकी वित्तीय गतिविधियों की जांच कर रही है।
ED ने किन-किन जगहों पर छापेमारी की है?
ED ने मुंबई और केरल के 15 से ज्यादा ठिकानों, जिसमें डिनो मोरिया का घर, बीएमसी इंजीनियर और ठेकेदारों के आवास शामिल हैं, पर छापेमारी की है।
मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम में कितनी राशि की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है?
इस घोटाले में करीब 65 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताई गई है।
क्या डिनो मोरिया को गिरफ्तार किया गया है?
अब तक डिनो मोरिया की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन उनसे पूछताछ की जा चुकी है और उनके घर से दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद किए गए हैं।