Actor Shine Tom Chacko Accident/ Image Credit: Nabila Jamal X Handle
नई दिल्ली: Actor Shine Tom Chacko Accident: मशहूर मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको पर दुखों का पहाड़ टूटा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अभिनेता के पिता का सड़क हादसे में निधन हो गया है। इतना ही नहीं हादसे में अभिनेता भी घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद अभिनेता शाइन टॉम चाको के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा धर्मपुरी-ओझर नए राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे हुआ। अभिनेता शाइन और उनका परिवार एर्नाकुलम से बेंगलुरु की ओर यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।
Actor Shine Tom Chacko Accident: मिली जानकरी के अनुसार, अभिनेता शाइन टॉम चाको अपने माता-पिता, भाई और एक सहायक के साथ कार में सवार होकर बेंगलुरु जा रहे थे। इसी दौरान लक्कड़ के पास पलायुर में धर्मपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार सामने जा रही एक लॉरी से टकरा गई। कार और लॉरी के बीच टक्कर इतनी भयंकर थी कि, चालक ने नियंत्रण खो दिया और इस हादसे में शाइन के पिता सी.पी. चाको (70) की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं अभिनेता शाइन के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ, जबकि उनकी मां और भाई को हल्की चोटें आई है।
Actor Shine Tom Chacko Accident: इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही पलक्कड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए धर्मपुरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की टीम ने शुरूआती जांच में पाया कि, हादसा लॉरी और कार की टक्कर के कारण हुआ। इस दुखद घटना से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। शाइन टॉम चाको‘इथिहासा’और ‘जिगरथंडा डबलएक्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, प्रशंसक उनके और उनके परिवार के लिए दुआएं मांग रहे हैं।