Famous Tamil Actor Pradeep K Vijayan passed away in Chennai

Film Actor Death : मशहूर फिल्म एक्टर का निधन, घर में इस हाल में मिला शव, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मशहूर फिल्म एक्टर का निधन, घर में इस में मिला शव, Famous Tamil actor Pradeep K Vijayan passed away in Chennai

Edited By :   Modified Date:  June 13, 2024 / 06:31 PM IST, Published Date : June 13, 2024/6:23 pm IST

मुंबईः Actor Pradeep K Vijayan passed away  फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर तमिल एक्टर प्रदीप के विजयन (Pradeep K Vijayan) का निधन हो गया है। मशहूर तमिल एक्टर प्रदीप के विजयन (Pradeep K Vijayan) का निधन हो गया है। साउथ अभिनेता प्रदीप के विजयन 12 जून को अपने पलवक्कम स्थित घर में मृत पाए गए थे। अभिनेता के दोस्त पिछले दो दिनों से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, जब उनका फोन नहीं उठा तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें मृत पाया। उनके निधन की खबर से फिल्मी जगत में शोक की लहर है।

Read More : Train Canceled : रेलवे ने छत्तीसगढ़ के यात्रियों को फिर दिया झटका, एक साथ 50 ट्रेनों को किया रद्द, इन गाड़ियों को किया डायवर्ट 

Actor Pradeep K Vijayan passed away  रिपोर्ट के अनुसार, प्रदीप ने हाल ही में सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की शिकायत की थी। दो दिन तक कई बार फोन करने के बाद भी प्रदीप की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उनका एक दोस्त उन्हें देखने गया। जब कई बार खटखटाने के बाद भी अभिनेता ने दरवाजा नहीं खोला तो दोस्त ने पुलिस से संपर्क किया गया। नीलंकरई पुलिस और दमकल विभाग ने घर में घुसकर प्रदीप को मृत पाया, उनके सिर पर चोट के निशान थे। अभिनेता के शव को रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

Read More : Sarkari Naukri 2024: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका, कल है लास्ट डेट… 

नहीं हुई थी शादी, फ्लैट में रहते थे अकेले

एक्टर प्रदीप की शादी नहीं हुई थी। वे चेन्नई के पलवक्कम में शंकरपुरम फर्स्ट स्ट्रीट में अकेले रहते थे। गायिका और अभिनेत्री सौंदर्या बाला नंदकुमार ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ दुखद समाचार की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, ‘ठीक है, यह एक चौंकाने वाली बात है। एक भाई के रूप में उनसे बहुत प्यार करती थी। नहीं, हम कभी भी हर रोज बात नहीं करते थे, लेकिन जब भी कभी-कभार हम बात करते थे तो स्नेह बहुत बरकरार रहता था। आपको बहुत याद किया जाएगा प्रदीप के विजयन अन्ना। आपकी आत्मा को शांति मिले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp