इतने बोल्ड बैकलेस टॉप पहन बॉयफ्रेंड संग निकली मशहूर टीवी अभिनेत्री, तस्वीरों में दिखा कपल का अनोखा अंदाज़
इतने बोल्ड बैकलेस टॉप पहन बॉयफ्रेंड संग निकली मशहूर टीवी अभिनेत्री, तस्वीरों में दिखा कपल का अनोखा अंदाज़ wearing a bold backless top
Wearing a Bold Backless Top
Wearing a Bold Backless Top : मुंबई। तेजस्वी प्रकाश जहां आए दिन करण कुंद्रा के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, वहीं उनका स्टाइल भी लोगों को बेहद पसंद आता है। हसीना इतनी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं कि हर एक लुक में कहर ढाती हुई दिखाई देती हैं। इस बार उन्होंने अपने लुक को हॉट बनाने के लिए ऐसा टॉप पहन लिया था, जिसे हर कोई देखता रह गया। वह बैकलेस टॉप में बहुत ही हसीन नजर आ रही थीं।
Wearing a Bold Backless Top : दरअसल, हाल ही में हसीना को अपने बॉयफ्रेंड करण के साथ एक पार्टी के दौरान स्पॉट किया गया, जहां उनका लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था। इस लुक में अदाकारा अपनी बैक फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं।

Tejasswi Prakash and Karan Kundra
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को बीती रात बॉलीवुड की एक पार्टी में स्पॉट किया गया, जहां हसीना का स्टाइलिंग सेंस हर कोई देखता रह गया। हसीना ने बेबी पिंक कलर का टॉप पहना था, जो फ्रंट से देखने में जरूर सिंपल था, लेकिन उसकी बैक डिटेलिंग उनके लुक को हॉट बनाने का काम कर रही थी। वहीं करण हर बार की तरह एकदम कैजुअल लुक में नजर आए।
Wearing a Bold Backless Top : हसीना की इस टॉप में बैक डिटेलिंग बहुत सारा ध्यान खींच रही थी, जिसे फ्लॉन्ट करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पीछे से इस टॉप में हेमलाइन पर एक पतली पट्टी नजर आ रही थी, वहीं उनकी बैक शो होती दिख रही थी।

Facebook



