शाहरुख की पत्नी ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया में आई कमेंट्स की बाढ़, आर्यन को लेकर….

शाहरुख की पत्नी ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया में आई कमेंट्स की बाढ़, आर्यन को लेकर : gauri khan shares aryan khan's pictures , shahrukh khan bole vo t-shirt mera hai

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई । शाहरुख खान के बेटे ने भले ही फिल्मों में एंट्री ना मारी हो लेकिन वो हमेशा लाइमलाइट में रहते है। आर्यन खान को लेकर समय समय पर कई सारे अपडेट निकल कर सामने आते है। हाल ही में शाहरुख खान की पत्नी ने अपने बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की है। जिसने सारे सोशल साइट्स पर धूम मचा दी है।तस्वीर में आर्यन कूल एथलीजर लुक में टेबल पर कूदते हुए नजर आ रहे हैं।अपनी पत्नी के ट्वीट का हवाला देते हुए, शाहरुख ने ‘मैं हूं ना’ के एक एक्शन सीक्वेंस से अपनी तस्वीर साझा की, जिसमें वह इसी तरह से एक बैरियर पर कूद रहे थे। उन्होंने अपनी तुलना आर्यन से करते हुए लिखा, “मुझ पर गया है…माई बॉय!”

यह भी पढ़े :  हिंदू धर्म देता है ‘ओम शांति’ का संदेश, लेकिन बीजेपी फैलाती है ‘अशांति’, कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज 

इससे पहले आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एड शूट की अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। वहां भी उनके पिता ने अपने बेटे पर कमेंट करते हुए प्यार बरसाया था, ”वास्तव में अच्छा लग रहा है!!…और जैसा कि वे कहते हैं, कि पिता में जो खामोश है…बेटे में बोलता है । वैसे वह ग्रे है. टी-शर्ट मेरा !!!” आर्यन की पोस्ट पर टिप्पणी करने वालों में सुहाना खान भी थीं, जिन्होंने अपने भाई की प्रशंसा करते हुए स्टार-आई इमोजी साझा की। फिल्म निर्माता करण जौहर ने लिखा, “वाह!” दिल के इमोजीस के साथ और गौरी ने “माई बॉय… लव लव लव” लिखकर अपने बेटे की प्रशंसा की।