पंजाबी वर्जन मेरा नाम चिन चिन चू ने एक बार फिर से याद दिलाया फिल्म हावड़ा ब्रिज को

पंजाबी वर्जन मेरा नाम चिन चिन चू ने एक बार फिर से याद दिलाया फिल्म हावड़ा ब्रिज को

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मुंबई। फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का नया गाना लॉन्च हो गया है जिसे सुनकर आपको बॉलीवुड की पुराने फिल्म हावड़ा ब्रिज का गाना मेरा नाम चिन चिन चू  याद आ जायेगा। बता दें कि हैप्पी फिर भाग जाएगी  फिल्म का यह गण साल 1958 में आई ‘हावड़ा ब्रिज’ फिल्म का मशहूर गाना ‘मेरा नाम चिन चिन चू…’ का अपडेटेड वर्जन है, लेकिन इस गाने को ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ फिल्म में पंजाबी वर्जन में यूज किया गया है। 

 

 

आपको बता दें कि  मेरा नाम चिन चिन चू…का पंजाबी वर्जन खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को करीब 10 लाख बार देखा जा चुका है। इससे पहले  सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी  के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसे अब तक 1.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। डायना पेंटी की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की नई एंट्री हुई हैं, जो हैप्पी के किरदार में मदमस्त नजर आ रही हैं. डायना पेंटी फिल्म में हरप्रीत कौर (हैप्पी) तो सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर (हैप्पी) के किरदार में है। 

वेब डेस्क IBC24