‘जेम्स बॉन्ड’ को हुआ कोरोना.. हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रेग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव.. अब ऐसी है स्थिति

हॉलीवुड फिल्म ‘नो टाईम टू डाई’ के अभिनेता डेनियल क्रेग ‘‘मैकबेथ’’ के ब्रॉडवे प्रोडक्शन के उन सदस्यों में शामिल हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। इस वजह से कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Cast member Daniel Craig salutes as he arrives the world premiere of the new James Bond film "No Time To Die" at the Royal Albert Hall in London, Britain, September 28, 2021. REUTERS/Henry Nicholls

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), तीन अप्रैल (भाषा) हॉलीवुड फिल्म ‘नो टाईम टू डाई’ के अभिनेता डेनियल क्रेग ‘‘मैकबेथ’’ के ब्रॉडवे प्रोडक्शन के उन सदस्यों में शामिल हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। इस वजह से कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

पढ़ें- 1 लाख से ज्यादा फ्लैट ‘खाली’, यहां बिल्डर्स को बेचने में लगेंगे 6 साल

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, शनिवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

पढ़ें- पंजाब चुनाव देखने की थी दिलचस्पी, जेल के टावर पर चढ़ गए थे जीपी सिंह.. अब 3 सस्पेंड.. ACB,EOW ने मांगी रिपोर्ट 

मैकबेथ ऑन ब्रॉडवे के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी में कुछ लोगों की कोविड-19 जांच के नतीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कार्यक्रम रद्द करने का कदम उठाया जा रहा है।

पढ़ें- Weather Update: अगले तीन दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी, यहां तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से होगी वर्षा, इन इलाकों में चलेगी भीषण लू 

प्रोडक्शन ने कार्यक्रम का टिकट खरीदने वाले दर्शकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। इससे पहले, दोपहर और शाम के कार्यक्रम को दो अप्रैल को रद्द किया गया था।