‘मैं वो सबकुछ करना चाहती हूं….’ टीवी की टॉप एक्ट्रेस ने इस कारण कही ये बात…जानिए

'मैं वो सबकुछ करना चाहती हूं....' टीवी की टॉप एक्ट्रेस ने इस कारण कही ये बात...जानिए 'I want to do all that...' TV's top actress said

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

TV’s top actress said: मुंबई। काम्या पंजाबी टीवी की टाॅप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चाओं में रही है। काम्या ने साल 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी के साथ शादी रचाई थी हालांकि 10 सालों के लंबे साथ के बाद साल 2013 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। काम्या पंजाबी को अपनी बंटी नेगी से एक बेटी भी है जो उनके साथ ही रहती है। फिर 2020 में उन्होंने शलभ डांग से दूसरी शादी की।

Read more: इस राज्य में मचा हाहाकार ! Pakistan के रास्ते आई खतरनाक बीमारी, बढ़ा संकट 

वहीं कैमरे के सामने अब काम्या ने दूसरी बार मां बनने के बारे में बात की। एक इंग्लिश वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में काम्या ने कहा-‘मैं और शलभ इस बारे में अक्सर बातें करते हैं लेकिन फिर मैं अपने कदम वापस मोड़ लेती हूं क्योंकि मैं उस चीज से फिर गुजरना नहीं चाहती हूं। मेरे पास मेरी बेटी आरा है और उसे अकेले पालने में मुझे काफी मुश्किलें हुईं।

Read more: परिजनों में मचा कोहराम ! कुंड में हुआ ऐसा बड़ा हादसा… एक ही परिवार से हुई 4 भाइयों की मौत 

TV’s top actress said: उसे अकले छोड़कर मुझे काम पर जाना पड़ता था लेकिन उसकी अच्छी परवरिश के लिए मेरा काम करने जरुरी था। फिर से एक बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन अब मुझे अपनी जिंदगी जीनी है मैं वो सबकुछ करना चाहती हूं जो अब तक अपने पूरी जीवन में मैंने नहीं किया है। मेरे पास बेटी के अलावा शलभ की पहली शादी से एक बेटा भी है जिसका नाम ईशान है और दो बच्चे काफी हैं।’

और भी है बड़ी खबरें…