Israel Palestine War: स्वरा भास्कर ने इजरायल को ठहराया युध्द का दोषी, तो कंगना ने हमास के लोगों को बताया आतंकी

Israel Palestine War: स्वरा भास्कर ने इजरायल को ठहराया युध्द का दोषी, तो कंगना ने हमास के लोगों को बताया आतंकी

  •  
  • Publish Date - October 10, 2023 / 05:50 PM IST,
    Updated On - October 10, 2023 / 05:50 PM IST

Israel Palestine War: फिलिस्तान-इजरायल के बीच हो रही जंग लगातार बढ़ती जा रही है। जिस कारण दोनो देशों की स्थिती भयावह रुप लेती नजर आ रही। जिसे देख सभी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाए जाहिर कर रहे है। हाल ही में फिलिस्तीन के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इजरायल और फिलिस्तीन की जंग पर अपना रिएक्शन साझा किया।
इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा-अगर आपको तब शॉक नहीं लगा जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया,जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर तबाह किए। जबरदस्ती छीन लिए। फिलिस्तीन के बच्चों और टीनएजर्स को नहीं बख्शा,दशकों तक गाजा और गाजा में नागरिकों पर बमबारी की। वहां के स्कूल और अस्पतालों को भी नही को भी नहीं बख्शा, तो इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोग दोगले है।वहीं, पाकिस्तानी सिनेमा की कई मशहूर एक्ट्रेस जैसे सबा कमर,दनानीर मुबीन, हुमा जेहरा ने फिलिस्तीन को सपोर्ट किया है।

कंगना रनौत ने इजरायल को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट जारी की

वहीं दूसरी ओर कान्ट्रोवर्सी की लाइमलाइट में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इजरायल को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट जारी की है। जिसमें कंगना ने हमास के लोगों को आतंकी बताया। कंगना ने लिखा- ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर दिल ना टूटे और डर ना लगे।आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं।एक इजराइल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।

एक्ट्रेस गौहर खान ने भी इजरायल-फिलिस्तीन युध्द को लेकर रखा पक्ष –

एक्ट्रेस गौहर खान ने भी इजरायल-फिलिस्तीन युध्द को लेकर अपना पक्ष रखा।उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- किसी की जान लेना गलत है। दुनिया में शांति बने रहने दें,युद्ध में कोई सही या गलत नहीं होता, बल्कि यह पूरा ही गलत है. इसलिए सभी देशों को मानवाधिकारों का पालन करना चाहिए,सभी की जिंदगी मायने रखती है। हर ने इससे पहले एक पोस्ट में लिखा था- जालिम कब से जालिम बन गया???? सालों से जुल्म पर आंखें बंद की हुई हैं? गौहर की इस पोस्ट के बाद कई लोग उनसे नाराज भी दिखे। लोगों ने दावा किया कि वो हमास को सपोर्ट कर रही हैं।

एक्ट्रेस गैल गैडोट ने इजरायल ने किया सपोर्ट –

बॉलीवुड ही नही बल्कि हॉलीवुड से भी एक्ट्रेस गैल गैडोट ने इजरायल का सपोर्ट किया है।उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं इजरायल के साथ हूं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-