Jaswinder Bhalla Death News: फिल्म जगत से सुबह-सुबह आई दुखद खबर, फेमस कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

Jaswinder Bhalla Death News: फिल्म जगत से सुबह-सुबह आई दुखद खबर, फेमस कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 10:02 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 10:02 AM IST

Jaswinder Bhalla Death News: फिल्म जगत से सुबह-सुबह आई दुखद खबर, फेमस कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • प्रसिद्ध कॉमेडियन का निधन
  • 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक व्यक्त किया

चंडीगढ़: Jaswinder Bhalla Death News फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। दअरसल फेमस कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज निधन हो गया। कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि जसविंदर भल्ला बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।

Read More: Stock Market Today: क्या आज बिखर जाएगा बाजार का मूड? गिफ्ट निफ्टी के संकेत ने बढ़ाई चिंता 

Jaswinder Bhalla Death News मिली जानकारी के अनुसार जसविंदर भल्ला की अंतिम यात्रा 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पहुंचेगी। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जसविंदर भल्ला पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया और लाखों दिलों पर राज किया। पंजाबी सिनेमा को उन्होंने अपने अभिनय से नए मकाम तक पहुंचाया। उनके निधन से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि जसविंदर भल्ला का जन्म लुधियाना के दोराहा में 1960 में हुआ था, प्रोफेसर से वह एक्टर और कॉमेडियन बने थे। उन्होंने 1988 में छनकटा 88 से एक कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने एक के बाद एक कई पंजाबी फिल्मों में काम किया। उनकी फेमस फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा, कैरी ऑन जट्टा 2, जट्ट एंड जूलियट, गड्डी चलती है छलांगा मार के शामिल हैं।

Read More: Meat Shops Closed News Today: सभी नगर निगम क्षेत्रों में 28 अगस्त तक बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, त्योहारी सीजन में डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

जसविंदर भल्ला के निधन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा ”जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बहुत दुःखद है.. छनकटाओं के बंद होने से मन दुखी है.. वाहेगुरु हमें अपने चरणों में स्थान दें… चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे..”

 

जसविंदर भल्ला का निधन कब और कहाँ हुआ?

जसविंदर भल्ला का निधन शुक्रवार सुबह मोहाली के एक अस्पताल में हुआ, जहाँ वे इलाज करवा रहे थे।

जसविंदर भल्ला कितने साल के थे?

उनका निधन 65 साल की उम्र में हुआ था।

जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार कब और कहाँ होगा?

उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा।

जसविंदर भल्ला को किस काम के लिए जाना जाता है?

जसविंदर भल्ला को उनकी कॉमेडी के लिए जाना जाता है, विशेषकर उनकी "छनकटा" सीरीज और "कैरी ऑन जट्टा", "जट्ट एंड जूलियट" जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने क्या प्रतिक्रिया दी?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X पर पोस्ट कर जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।