Home » Country » Meat Shops Closed News Today: The Haryana government has appealed to civic bodies to stop the sale of meat till August 28 on account of the Jain festival.
Meat Shops Closed News Today: सभी नगर निगम क्षेत्रों में 28 अगस्त तक बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, त्योहारी सीजन में डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Meat Shops Closed News Today: सभी नगर निगम क्षेत्रों में 28 अगस्त तक बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, त्योहारी सीजन में डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Publish Date - August 22, 2025 / 08:46 AM IST,
Updated On - August 22, 2025 / 09:24 AM IST
Meat Shops Closed News Today: सभी नगर निगम क्षेत्रों में 28 अगस्त तक बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें / Image Source: IBC24 Customized
HIGHLIGHTS
मांस बिक्री पर रोक की अपील
यह अपील 20 अगस्त से 28 अगस्त, 2025 तक के लिए
नगर निगमों को पत्र जारी किया
चंडीगढ़: Meat Shops Closed News Today हरियाणा सरकार ने नगर निकायों से कहा है कि वे राज्य के सभी बूचड़खानों से जैन समुदाय के त्योहार ‘‘पर्यूषण पर्व’’ के दौरान मांस की बिक्री बंद करने की अपील करें। सभी जिला नगर आयुक्तों और नगर निगमों के आयुक्तों को भेजे गए पत्र में शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने कहा कि इस वर्ष पर्यूषण पर्व 20 से 28 अगस्त तक मनाया जा रहा है।
Meat Shops Closed News Today महानिदेशालय की ओर से संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, ‘‘सक्षम प्राधिकारी द्वारा मुझे आपसे यह अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है कि आप नगर निगम सीमा में आने वाले सभी बूचड़खानों को 20 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक पर्यूषण पर्व के दौरान शाकाहारी जीवन शैली अपनाने की अपील जारी करें।’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बूचड़खानों से यह अपील की गयी है कि वे 20 से 28 अगस्त तक मांस की बिक्री न करें।
हरियाणा में मांस की बिक्री पर रोक की अपील क्यों की गई है?
हरियाणा में जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के कारण नगर निकायों से मांस की बिक्री बंद करने की अपील करने को कहा गया है।
पर्यूषण पर्व कब से कब तक मनाया जा रहा है?
इस साल पर्यूषण पर्व 20 अगस्त से 28 अगस्त, 2025 तक मनाया जा रहा है।
क्या सरकार ने मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है?
नहीं, सरकार ने सीधा प्रतिबंध नहीं लगाया है, बल्कि नगर निकायों के माध्यम से बूचड़खानों से मांस की बिक्री न करने की अपील की है।
शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने क्या निर्देश दिए हैं?
निदेशालय ने एक पत्र जारी कर सभी नगर आयुक्तों से अपील की है कि वे अपनी सीमा में आने वाले बूचड़खानों से पर्यूषण पर्व के दौरान शाकाहारी जीवन शैली अपनाने का अनुरोध करें।
इस फैसले का उद्देश्य क्या है?
इस फैसले का उद्देश्य जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना और पर्यूषण पर्व के दौरान अहिंसा और शाकाहार के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है।