मुंबई। कपिल शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज कपिल के पास वो सबकुछ है, जो कई लोगों का सपना होता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि कपिल शर्मा को एक बार फिल्म के सेट से जोरदार थप्पड़ मारकर बाहर निकाला गया।
इस बात की जानकारी कपिल शर्मा ने खुद दी हैं। कपिल ने बताया जब सनी और अमीषा पटेल गदर फिल्म का क्लौइमेंक्स सीन शूट कर रहे थे। इस सीन की शूटिंग के दौरान काफी भारी भीड़ को ट्रेन की तरफ भागना था। इसी भीड़ का हिस्सा थे कपिल शर्मा लेकिन जब भी टेक लिया जाता है तो जहां सभी लोग ट्रेल की तरफ भागते तो वहीं कपिल उलटी तरफ भागने लगते।
टीनू वर्मा को कपिल की इस हरकत पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कपिल को जोरदार तमाचा जड़ दिया और चिल्लाकर उन्हें सेट से निकाल दिया। ये किस्सा कपिल शर्मा ने भी तब शेयर किया था जब उनके शो पर सनी देओल पहुंचे थे।