Bigg boss 18: करण वीर के दोस्त ने चुम को कहा अपना ‘न्यू लव’, बिग बॉस विनर का रिएक्शन हुआ वायरल

Bigg boss 18 winner viral video: अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें करण के 20 साल पुराने दोस्त संदीप सिकंद ने चुम दरांग को अपना 'न्यू लव' बताया, जिसे सुनकर करण का एक्सप्रेशन देखने लायक था।

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 06:18 PM IST

Bigg boss 18 winner viral news, image credit: big boss X

HIGHLIGHTS
  • 20 साल पुराने दोस्त संदीप सिकंद ने चुम दरांग को अपना 'न्यू लव' बताया
  • बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई: Bigg boss 18: बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो चुका है, और इस बार करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे। शो खत्म होने के बावजूद कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं और पार्टीज एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में विवियन डीसेना ने एक पार्टी होस्ट की, लेकिन करण वीर के ग्रुप को उसमें इनवाइट नहीं किया। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें करण के 20 साल पुराने दोस्त संदीप सिकंद ने चुम दरांग को अपना ‘न्यू लव’ बताया, जिसे सुनकर करण का एक्सप्रेशन देखने लायक था।

संदीप सिकंद की पार्टी में हुई जमकर मस्ती

बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने करीबी दोस्त संदीप सिकंद की पार्टी में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इस खास पार्टी में करण के अलावा शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग भी मौजूद थीं। वीडियो में संदीप कहते हैं, “यह हमारी छोटी सी पार्टी है और इसमें सिर्फ करीबी लोगों को बुलाया गया है, क्योंकि यह कोई स्पॉन्सर्ड पार्टी नहीं है।”

read more:  Awadhesh Prasad Big Statement: ‘तो दे दूंगा सांसदी से इस्तीफा’, दलित युवती से दरिंदगी मामले में अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान 

चुम को बताया ‘न्यू लव’, करण वीर का मजेदार रिएक्शन

वीडियो में आगे संदीप मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “यह एक पॉपर पार्टी है।” इस पर करण वीर कहते हैं, “और मैं तुम्हारा 20 साल पुराना दोस्त हूं!” इस पर शिल्पा शिरोडकर जोर-जोर से हंसने लगती हैं। फिर संदीप चुम दरांग की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “ये लड़की मेरा ‘न्यू लव’ है।” यह सुनते ही करण वीर चौंक जाते हैं और मजेदार अंदाज में कहते हैं, “अरे ये क्या?” इस पर संदीप हंसते हुए जवाब देते हैं, “हां, ये मेरा न्यू लव है!”

वीडियो में सभी लोग हंसी-मजाक और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, और करण वीर के रिएक्शन पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं।

read more: सौतेली मां ने अपनी आठ वर्षीय बेटी की हत्या कर शव जलाने के बाद उसे बक्से में छिपाया

टॉप 5 FAQs (Frequently Asked Questions) – करण वीर, संदीप सिकंद और चुम दरांग के वायरल वीडियो पर

करण वीर मेहरा कौन हैं और उन्होंने बिग बॉस 18 कैसे जीता?

करण वीर मेहरा एक लोकप्रिय टीवी एक्टर हैं, जिन्होंने बिग बॉस 18 में शानदार गेम खेलते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। उनकी स्ट्रैटेजी, दोस्ती और मजबूत पर्सनैलिटी ने उन्हें शो का विनर बनाया।

विवियन डीसेना ने करण वीर मेहरा के ग्रुप को अपनी पार्टी में क्यों नहीं बुलाया?

इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अफवाहों के मुताबिक, बिग बॉस के घर में कुछ आपसी मतभेदों की वजह से विवियन ने करण वीर के ग्रुप को पार्टी में इनवाइट नहीं किया।

संदीप सिकंद कौन हैं, और उन्होंने चुम दरांग को 'न्यू लव' क्यों कहा?

संदीप सिकंद एक फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर हैं। वीडियो में उन्होंने मजाकिया अंदाज में चुम दरांग को अपना 'न्यू लव' कहा, जिसे सुनकर करण वीर का मजेदार रिएक्शन देखने को मिला।

क्या करण वीर मेहरा और चुम दरांग के बीच कोई खास रिश्ता है?

नहीं, करण वीर और चुम दरांग सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वीडियो में चुम और संदीप के बीच सिर्फ हंसी-मजाक चल रहा था।

क्या इस वीडियो पर फैंस का कोई खास रिएक्शन आया है?

हां! सोशल मीडिया पर फैंस करण वीर के रिएक्शन को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। कई लोग इस वीडियो को फनी और एंटरटेनिंग बता रहे हैं।