मुंबई । सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का हाइप धीरे धीरे बढ़ रहा है। आज सलमान की फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ। जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया। गाने में सलमान वेकंटेश औऱ रामचरण की तिकड़ी धमाल मचा रही है। गानें में सलमान खान और वेंकटेश लुंगी उठाकर डांस कर रहे है। तभी रामचरण तेजा की एंट्री होती है। एक फ्रेम में इंडिया के तीन बड़े स्टार को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
#Yentamma song out now…https://t.co/aUFhhNZ8s8@AlwaysRamCharan @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @VishalDadlani @iPayalDev @raftaarmusic @Musicshabbir @AlwaysJani
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 4, 2023