Happy Birthday Mukesh Rishi : हिंदी फिल्मों से दूर हो चुके है बुल्ला, जानिए अब किस हाल में है साउथ और हिंदी फिल्मों के धाकड़ विलेन मुकेश ऋषि…

Happy Birthday Mukesh Rishi : हिंदी फिल्मों से दूर हो चुके है बुल्ला, जानिए अब किस हाल में है साउथ और हिंदी फिल्मों के धाकड़ विलेन मुकेश ऋषि...

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 07:09 AM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 07:09 AM IST

मुंबई । साउथ और हिंदी फिल्मों के खूंखार विलेन मुकेश ऋषि आज 67 साल के हो गए है।मुकेश ऋषि ने अपने लंबे चौड़े फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनकी खलनायकी हमेशा अलग लेवल की होती है। धाकड़ शरीर के मालिक मुकेश ऋषि के सामने हर एक्टर अपनी हीरोगिरी नहीं दिखा सकता है।मुकेश ऋषि उन विलेन में से रहे जिनकी डॉयलाग डिलवरी और औरा कई बार फिल्म के हीरो पर भारी पड़ जाता। हिंदी फिल्मों में उन्होंने केवल खलनायकी कि जबकि साउथ के फिल्मों में विलेन के साथ साथ कैरेक्टर रोल भी प्ले कर रहे है। हिंदी फिल्मों ने अपने बुल्ला को भुला दिया है लेकिन मुकेश ऋषि साउथ कि फिल्मों में लगातार सक्रिय है। फिल्म ‘गुंडा’ (1998) का बुल्ला हो या सलमान खान की फिल्म ‘गर्व’ (2004) का जफर सुपारी, मुकेश ऋषि कई बार पर्दे पर निगेटिव किरदारों में नजर आए और अपनी छाप लोगों के दिमाग में छोड़ी।

यह भी पढ़े : Happy Birthday Arshad Warsi : कॉमेडी फिल्मों के बादशाह है अरशद वारसी, जिला गाजियाबाद और असुर में किया लीक से हटकर काम.. 

मुकेश ऋषि का जन्म 19 अप्रैल 1956 को जम्मू के कठुआ जिले में हुआ था। इनके पिता स्टोन क्रशिंग यानी पत्थर तोड़ने का काम किया करते थे जो इनका फैमिली बिजनेस भी था। अपनी शुरुआती पढ़ाई मुकेश ऋषि ने जम्मू में ही पुरी की थी और क्रिकेट बहुत अच्छा खेलते थे और स्कुल स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया करते थे। कॉलेज के दिनों के दौरान ही इनकी रुचि फिल्मी दुनिया में भी बढ़ने लगी थी जिसका सबसे बड़ा कारण था इनकी हाइट और पर्सनेलिटी जिसे देखकर हर कोई इन्हें फिल्मों में काम करने के लिए कहा करता था।

यह भी पढ़े : अक्षय तृतीया के दिन इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातकों पर छप्पड़ फाड़ होगी धन की बारिश, खुल जाएंगे भाग्य 

क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी के चलते इनका दाखिला स्पोर्ट्स कोटे से पंजाब यूनिवर्सिटी में हो गया था और जल्द ही मुकेश ऋषि कोलेज क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी बन गए थे। नरसिम्हा नायडू, अधिपति और नमो वेंकटेशा जैसी तेलगु फिल्मों के अलावा वार एंड लव और ब्लैक कैट जैसी मलयालम फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल है। मुकेश ऋषि के सबसे यादगार किरदार की बात करें तो साल 1998 में आई फ़िल्म गुंडा में बुल्ला का किरदार आज भी सबको याद है।

यह भी पढ़े :  आईपीएल में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हिटमैन ने की शिखर धवन और कोहली की बराबरी..