Actor Director Tushar Ghadigaonkar Dies: इस मशहूर एक्टर और डायरेक्टर ने की आत्महत्या! अचानक मौत से इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Actor director tushar ghadigaonkar dies: कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ते मानसिक तनाव की वजह से एक्टर तुषार ने ये कदम उठाया है, हालांकि एक्टर के सुसाइड को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 09:12 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 09:17 PM IST

CG Police Meeting News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बढ़ते मानसिक तनाव की वजह से एक्टर तुषार ने उठाया कदम 
  • तुषार घाडीगांवकर की मौत की पुष्टि उनके दोस्त ने की

मुंबई: Actor Director Tushar Ghadigaonkar dies, मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई एक दुख भरी खबर सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड फिल्म ‘मलाल’ फेम एक्टर तुषार घाडीगांवकर ने आत्महत्या कर ली है। मराठी फिल्म जगत के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर तुषार घाडीगांवकर ने 20 जून को सुसाइड किया है। उनकी अचानक मौत की खबर से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तुषार घाडीगांवकर की मौत की पुष्टि उनके दोस्त ने की है।

तुषार घाडीगांवकर के निधन की खबर पर उनके दोस्त ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। ‘चला हवा येऊ द्या’ फेम अभिनेता अंकुर वधे ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तुषार की मौत की पुष्टि की है।

उन्होंने लिखा- ‘क्यों, मेरे दोस्त? किस लिए? काम आता है और चला जाता है! हमें कोई रास्ता निकालना चाहिए लेकिन सुसाइड कोई रास्ता नहीं है! माना कि मौजूदा स्थिति कठिन है लेकिन ये समाधान नहीं हो सकता। तुषार घाडीगांवकर, तुम हार गए – और तुम्हारे साथ, हम सब हार गए।’

बढ़ते मानसिक तनाव की वजह से एक्टर तुषार ने उठाया कदम

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ते मानसिक तनाव की वजह से एक्टर तुषार ने ये कदम उठाया है, हालांकि एक्टर के सुसाइड को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

तुषार घाडीगांवकर मराठी फिल्मों, टीवी सीरियल और थियेटर में अपने काम के लिए जाने-जाते थे। भौबली , उनाद , ज़ोम्बिवली , हे मन बावरे, संगीत बिबत, क्लोव मिर्ची और मन कस्तूरी रे जैसे प्रोजेक्ट्स में तुषार घाडीगांवकर ने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया था।

read more:  इजराइल के साथ युद्ध के कारण जर्मन साइकिल चालक को हिरासत में लिया गया: ईरान

read more:  एयर इंडिया ने दुर्घटना पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा जारी करना शुरू किया