शादीशुदा प्रतीक बब्बर को फिर हुआ प्यार, इस बोल्ड अभिनेत्री को कर रहे डेट, फोटो शेयर कर कही ये बात

Prateik Babbar dating priya : शादीशुदा प्रतीक बब्बर को फिर से प्यार हो गया है। इस बात का खुलासा खुद प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पोस्ट

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 05:28 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 05:33 PM IST

Prateik Babbar

मुंबई : Prateik Babbar dating priya : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे प्रतिक बब्बर कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाते नजर आ चुके हैं। फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद भी आती है। फिल्मों से ज्यादा प्रतीक के चर्चे उनकी निजी लाइफ को लेकर रहते हैं। खबरों की मानें तो शादीशुदा प्रतीक बब्बर को फिर से प्यार हो गया है। इस बात का खुलासा खुद प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पोस्ट से किया। इतना ही नहीं प्रतीक जिस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं वो ऑल्ट बाली जी की वेब सीरीज
में नजर आने वाली सबसे बोल्ड एक्ट्रेस हैं।

यह भी पढ़ें : केजीएफ से भी खतरनाक होगी कन्नड़ सिनेमा की ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म, इस दिन आएगा टीजर… 

प्रतीक ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की तस्वीरें

Prateik Babbar dating priya :  प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड संग कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। खास बात है कि इन फोटोज में प्रतीक और उनकी गर्लफ्रेंड का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन साइड फेस दिख रहा है क्योंकि दोनों पीठ करके कैमरे की तरफ बैठे हैं। इन फोटोज को शेयर कर प्रतीक बब्बर ने कैप्शन में लिखा- ‘P B’ इसके साथ ही हॉर्ट वाला आइकन शेयर किया।

यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी, दफनाने के लिए कब्रिस्तान में नहीं मिलेगी जगह 

कपल ने इस वजह से छिपाया रिश्ता

Prateik Babbar dating priya :  एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक बब्बर प्रिया बनर्जी एक दूसरे को एक साल से जानते हैं और दोनों रिलेशनशिप में हैं। खबर तो ये भी है कि प्रतीक ने प्रिया के बारे में फैमिली को बता दिया है। लेकिन रिलेशनशिप को छिपाने की पीछे की वजह प्रतीक का उनकी वाइफ सान्या सागर के साथ तलाक का प्रोसेस है। प्रतीक और सान्या सागर की शादी 2019 में हुई थी और लॉकडाउन के दौरान से दोनों अलग रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बेटी ने किया विवाह तो समाज के लोगों ने विधवा मां को मार-मारकर किया अधमरा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

वेब सीरीज में नजर आ चुकी है प्रिया बनर्जी

Prateik Babbar dating priya :  प्रिया बनर्जी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ‘जज्बा’ फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा कई बोल्ड और हॉट ऑल्ट बाला जी की वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। ये वेब सीरीज इतनी ज्यादा बोल्ड हैं कि इसे आप परिवार के साथ बैठकर बिल्कुल भी नहीं देख सकते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें