Model Khushbu Ahirwar Death News: मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत, कासिम के साथ गई थी उज्जैन घुमाने, इन अंगों में मिले चोट के निशान

Model Khushbu Ahirwar Death News: मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत, कासिम के साथ गई थी उज्जैन घुमाने, इन अंगों में मिले चोट के निशान

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 04:34 PM IST

Model Khushbu Ahirwar Death News: मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत, कासिम के साथ गई थी उज्जैन घुमाने / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मॉडल खुशबू अहिरवार की उज्जैन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
  • परिजनों ने बॉयफ्रेंड कासिम पर पहचान छिपाने
  • मृतक खुशबू के शरीर, कमर और सिर पर गंभीर मारपीट के निशान मिले हैं

भोपाल: Model Khushbu Ahirwar Death News राजधानी भोपाल से मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खुशबू अपने बॉयफ्रेंड के साथ उज्जैन गई हुई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। खुशबू को संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर खूशबू के परिजनों ने लव जिहाद के साथ-साथ हत्या का भी आरोप लगाया है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी कासिम को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

Model Khushbu Ahirwar Death News मिली जानकारी के अनुसार सागर के मंडी बमौरा की रहने वाली खुशबू अहिरवार भोपाल में मॉडलिंग का काम करती थी। इस दौरान खुशबू की मुलाकात कासिम नाम के शख्स से हुई थी। मुलाकात के बाद अक्सर दोनों की बातें होने लगी और दोस्ती गहरी हो गई। इसके बाद कासिम ने खुशबू को घुमाने के लिए टूर प्लान किया और दोनों उज्जैन आ गए। यहां दोनों के बीच क्या हुआ ये तो जांच का विषय है, लेकिन खुशबू के शरीर पर चोट, कमर पर बेल्ट और सिर पर भी गंभीर मारपीट के निशान मिले हैं।

बताया गया कि खुशबू की जब कासिम से मुलाकात हुई थी तो उसने अपना नाम राहुल बताया था। राहुल उज्जैन का रहने वाला है। वहीं, अब खुशबू की मौत के बाद परिजनों ने लव जिहाद का अरोप लगाया है, साथ ही ये भी कहा है कि कासिम ने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत कहां हुई है?

मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हुई है।

खुशबू अहिरवार के परिवार ने किस पर हत्या और लव जिहाद का आरोप लगाया है?

परिवार ने खुशबू के बॉयफ्रेंड कासिम पर हत्या और लव जिहाद का आरोप लगाया है।

आरोपी कासिम ने खुशबू अहिरवार से मिलते समय क्या झूठा नाम बताया था?

आरोपी कासिम ने खुशबू अहिरवार से मिलते समय अपना नाम राहुल बताया था।

पुलिस ने आरोपी कासिम पर क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने फिलहाल आरोपी कासिम को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

मृतक खुशबू के शरीर पर किस तरह के चोट के निशान मिले हैं?

खुशबू के शरीर पर चोट, कमर पर बेल्ट और सिर पर भी गंभीर मारपीट के निशान मिले हैं।