नई दिल्ली । Mohammad Faiz winner of Superstar Singer 2 14 वर्षीय मोहम्मद फैज ने रियालिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अपनी शानदार गायकी और खूबसूरत आवाज से जजेस समेत फैंस के भी दिल जीत लिए। उन्हें पुरस्कार के तौर पर 15 लाख रुपए कैश और चमचमाती ट्राफी मिली है।सभी जजेस अक्सर उनकी तारीफ किया करते थे । ऐसे में उनके हाथ अगर ट्रॉफी लगी है तो इसमें कोई हैरानगी वाली बात नहीं है. वह उसके हकदार हैं। मोहम्मद फैज को ट्रॉफी तो मिली ही, साथ ही 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली।
यह भी पढ़े : नौसेना में हो गया शामिल, पर 15 महीने तक INS विक्रांत नहीं लड़ सकेगा कोई युद्ध, जानें क्या है इसकी वजह
फैज के अलावा मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे हैं। प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल रहे। फैज फिलहाल अपनी जीत एन्जॉय कर रहे है। सिंगर ने आगे कहा मै ज्यादा से ज्यादा रियाज करुंगा और अपनी पढ़ाई में ध्यान दूंगा।
यह भी पढ़े : Dumka Rape Case: दुमका की एक और बेटी लटकी मिली पेंड़ पर, शाहरुख के बाद अरमान ने की घिनौनी करतूत
फैज ने अपने पहले परफॉमेंस से सभी का दिल जीत लिया था फैज का ऑ़डिशन वीडियो भी कई सोशल साइट पर जमकर वायरल हुआ था। 14 वर्षीय बालक के आवाज में एक अलग तरह का आकर्षण फैंस और सुपरस्टार सिंगर 2 के मेकर्स ने महसूस किया।