Home » Entertainment » Mohanlal won the Dadasaheb Phalke Award, while Shah Rukh and Rani won the National Award
71st National Film Award Winners: मोहनलाल को दादा साहब फाल्के तो शाहरुख-रानी को नेशनल अवॉर्ड, यहां देखें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट
मोहनलाल को दादा साहब फाल्के तो शाहरुख-रानी को नेशनल अवॉर्ड, Mohanlal won the Dadasaheb Phalke Award, while Shah Rukh and Rani won the National Award
Publish Date - September 23, 2025 / 06:53 PM IST,
Updated On - September 24, 2025 / 12:11 AM IST
नई दिल्लीः 71st National Film Award Winners: देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों और फिल्मों को सम्मानित किया गया। इस साल ‘जवान’, ‘एनिमल’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ समेत कई बड़ी फिल्मों को पुरस्कार मिले। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया, जबकि रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया। मलयालम सिनेमा के महानायक मोहनलाल को सिनेमा में साढ़े चार दशकों के योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
मोहनलाल ने कहा कि यह मेरे लिए गहन गौरव और कृतज्ञता का पल है कि मैं आज यहां खड़ा हूं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के रूप में यहां खड़ा होना मेरे लिए अत्यंत विनम्र और गौरवपूर्ण पल है। मैं गहराई से विनम्र हूं कि मैं इस पुरस्कार का सबसे युवा प्राप्तकर्ता हूं और अपने राज्य से यह राष्ट्रीय मान्यता पाने वाला केवल दूसरा व्यक्ति हूं। यह पल सिर्फ मेरा नहीं है, यह पूरे मलयालम सिनेमा परिवार का है। सच कहूं तो, मैंने कभी इस पल का सपना देखने की हिम्मत भी नहीं की थी। अपने सबसे बड़े सपनों में भी नहीं। इसलिए यह सिर्फ कोई सपना सच होने जैसा नहीं है, यह उससे कहीं बड़ा, जादुई, और पवित्र है। यह मुझे और अधिक कृतज्ञता और जिम्मेदारी से जोड़ता है। मैं वचन देता हूं कि मैं अपनी यात्रा को नई सच्चाई, जुनून, और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाऊंगा। अंत में, मैं भारत सरकार, माननीय राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी सम्मानित निर्णायक मंडल के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। सिनेमा मेरी आत्मा की धड़कन है।