Halki Halki Si Song
मुंबई : Halki Halki Si Song: बिग बॉस विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एक्ट्रेस हिना खान का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का नाम है ‘हल्की हल्की सी’। इस गाने में दोनों कलाकार बारिश में रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
Halki Halki Si Song: गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने गाया है। गाने के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं। गाने में मुनव्वर और हिना की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। वीडियो की शुरुआत में मुनव्वर और हिना एक दूसरे से टकराते हैं और फिर दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है। गाने में बारिश का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है।