box office prediction : पहले दिन ek villain returns ने तोड़ा दम, मात्र इतने करोड़ की कर रही कमाई!

On the first day ek villain returns broke his heart, earning only so many crores!

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुंबई । 29 जुलाई को अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म एक विलव रिटर्न रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया में तूफान ला दिया था। लेकिन अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक विलन रिटर्न अपने पहले दिन 5 से 7 करोड़ के बीच की कमाई करने वाली हैं।

यह भी पढ़ेंः शरीर से जिन्न निकालने के नाम पर छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत के बाद फरार हुआ तांत्रिक

ऐसे में विलन रिटर्न राहें आने वाले समय में काफी कठिन होने वाली हैं। फिल्म का सीक्वल होना इसकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं। फैंस से लेकर क्रिटिक इसकी तुलना एक विलेन से करेंगे। ऐसे में अगर जॉन की ये फिल्म अच्छी नहीं निकली तो इसकी स्थित शमशेरा से अलग नहीं होगी।

और भी है बड़ी खबरें…