यहां हो रही दीपिका के ननद की शादी, वायरल हुई हल्दी फंक्शन की तस्वीरें, कैप्शन में झलका भाई का प्यार

Dipika Kakar's sister-in-law's wedding: दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद सबा की हल्दी पर एक प्यारी फोटो इंस्टा पर शेयर की है, जिसमें वह होने वाली दुल्हन के माथे पर किस करती नजर आ रही हैं। शोएब इब्राहिम ने भी अपनी नन्ही परी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मेरी नन्ही परी।”

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Photos of TV actor Dipika Kakar's sister-in-law Saba Ibrahim's early function goes viral

Dipika Kakar’s sister-in-law’s wedding: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम की शादी होने वाली है. उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं। टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आज यानी 4 नवंबर 2022 को सबा इब्राहिम की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

रातोंरात चमकी 70 साल की बुढ़ियां की किस्मत, हुआ कुछ ऐसा कि बन गई करोड़पति, वजह जानने के पीछे पड़े लोग

Dipika Kakar’s sister-in-law’s wedding: दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद सबा की हल्दी पर एक प्यारी फोटो इंस्टा पर शेयर की है, जिसमें वह होने वाली दुल्हन के माथे पर किस करती नजर आ रही हैं। शोएब इब्राहिम ने भी अपनी नन्ही परी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मेरी नन्ही परी।” एक फोटो में शोएब इब्राहिम को अपनी प्यारी बहन सबा को हल्दी लगाते हुए देखा जा सकता है। दोनों की मुस्कुराहट उनके रिश्ते को बयां कर रही हैं।
Dipika Kakar’s sister-in-law’s wedding: अपनी हल्दी सेरेमनी में सबा ने लाइट पिंक कलर का शरारा सेट पहना, जिसका बॉर्डर येलो है। फूलों की ज्वेलरी में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, दीपिका कक्कड़ पेस्टल ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था और इयररिंग से स्टाइल किया था। शोएब व्हाइट कुर्ता-पायजामा में ट्रेडिशनल वाइब्स दे रहे थे। बता दे कि शोएब इब्राहिम की बहन खालिद नियाज से शादी कर रही हैं।