Poonam Pandey Latest Video: अपने लिए फिर से दूल्हा तलाश रही हैं Poonam Pandey?.. कहा, ‘शादी के लिए ओपन हूं मगर अभी भी..’ आप भी सुनें

पूनम पांडे के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "दूसरी शादी हमेशा अच्छी होती है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "शादी से नहीं, तलाक से डर लगता है।"

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 10:37 PM IST

Poonam Pandey is going to marry again? || Image- Poonam Pandey Instagram

Poonam Pandey is going to marry again? : मुंबई: भारत की सबसे विवादित ऐक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को कौन नहीं जानता? कभी अपने बोल्ड पहनावे, कभी विवादित बयानों, तो कभी अपनी फेक मौत की खबरों के चलते वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिलहाल, पूनम पांडे अकेली हैं, क्योंकि उनकी पहली शादी टूट चुकी है। मीडिया में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या वह दोबारा शादी करने जा रही हैं? हालांकि, उनके हालिया बयान से ऐसा नहीं लग रहा कि वह फिलहाल शादी के मूड में हैं।

Read More: Aditi Pohankar Networth: आश्रम वेब सीरीज ने इस एक्ट्रेस को बनाया रातों रात स्टार, इनकी नेटवर्थ जानकार हो जाएंगे हैरान 

क्या कहा पूनम पांडे ने?

दरअसल, पूनम पांडे ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ के साथ अपनी दूसरी शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं दो साल से सिंगल हूं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। पर्सनली, मैं इस मामले में अनलकी रही हूं, लेकिन मुझे कोई अफसोस नहीं है। मेरे पास एक अच्छी फैमिली है, अच्छा करियर है, माशाल्लाह, और मैं खुश हूं। शादी के लिए मैं ओपन हूं, मगर अभी भी डर लगता है। मुझे ट्रस्ट इश्यू हैं और मैं फिलहाल इस सब में नहीं पड़ना चाहती।”

Poonam Pandey is going to marry again? : पूनम पांडे के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दूसरी शादी हमेशा अच्छी होती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “शादी से नहीं, तलाक से डर लगता है।” किसी ने तो यह भी कमेंट किया, “शादी मत करना, बेचारे लड़के के बारे में भी सोचो।”

पूनम पांडे का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।