The Raja Saab Release Date/ Image Credit: taranadarsh Instagram
नई दिली: The Raja Saab Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साहब’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा ये जानकारी भी सामने आई है। दरअसल, फिल्म ‘द राजा साहब’ का टीजर 16 जून को रिलीज किया जाएगा और ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
The Raja Saab Release Date: आपको बता दें कि, फिल्म ‘द राजा साहब’ का निर्देशन जाने-माने तेलुगू फिल्ममेकर मरुथी ने किया है। मरुथी ने कई बड़ी और हिट फिल्मों का निर्देश किया है और उनकी फ़िल्में दर्शकों को पसंद भी आती है। फिल्म ‘द राजा साहब’ का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। इस नए पोस्टर में प्रभास एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे एक महलनुमा सेटअप है। पोस्टर मेप्रभास का गंभीर एक्सप्रेशन फिल्म के एक्शन और इंटेंस ड्रामा की झलक दिखाई दे रही है। प्रभास के फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित है। फिल्म का निर्माण People Media Factory के बैनर तले हुआ है।
The Raja Saab Release Date: वहीं इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने दावा किया है कि, फिल्म ‘द राजा साहब’ प्रभास के करियर की एक यादगार फिल्म होगी। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि ‘द राजासाहब’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।