मुंबई । आर माधवन की नई फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का ट्रेलर आउट हो चुका है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट के ट्रेलर में हमें आर माधवन कई अलग अलग लुक में दिखाई दे रहे है।हर लुक के साथ उनकी परफॉमेंस काफी कमाल की है। विक्रम वेधा के बाद रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है। कई मायनों में रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट आर माधवन की सबसे खास फिल्म है।
यह भी पढ़े : सात साल की मासूम बच्ची के साथ शिक्षक ने की शर्मनाक हरकत, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज…
फिल्म में उन्होंने एक्टिंग करने करने के साथ लेखन और निर्देशन डिपार्टमेंट में भी बेहतर काम किया है। ट्रेलर देखकर हम यह अंदाजा लगा सकते है कि माधवन एक अच्छे लेखक और डायरेक्टर भी है। जिस बारीकी के साथ उन्होंने इंडियन साइंटिस्ट नंबी नारायण के किरदर को लिखा और निभाया है। वो ना सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि काबिले तारीफ है। फिल्म में नंबी नारायण के लाइफ की पूरी कहानी को दिखाया गया है।
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट में साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार और बॉलीवुड के किंग खान ने कैमियो रोल निभाया है। जिसकी झलक फिल्म के पहले ट्रेलर में हम देख सकते है। बाकि फिल्म 1 जुलाई को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़े : रोहित और ऋषभ पंत को लेकर इस खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, अब हो रहा जमकर बवाल…