राजी का ट्रेलर रिलीज,आलिया बनी बेटी ,पत्नी और स्पेशल एजेंट

राजी का ट्रेलर रिलीज,आलिया बनी बेटी ,पत्नी और स्पेशल एजेंट

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहु प्रतीक्षित फिल्म  Raazi का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखकर ये समझ आ रहा है की आलिया इस बार कुछ नए अवतार में दिखने वाली है।

 

 

इस फिल्म की थीम भारत और पाकिस्तान बेस्ड है। जिसमें आलिया सहमत नाम की एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो देखने में बहुत साधारण है लेकिन वास्तव में वो  शातिर जासूस है।

 

अपने मकसद को पूरा करने के लिए आलिया पाकिस्तान के सेना अधिकारी से शादी करती है और अपने परिवार वालों का दिल जितना शुरू करती है। दरअसल उसका उद्देश्य पाक  की जासूसी करना है.वह  भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है. 

 

 

आपको बता दें कि ये फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित ‘राजी’ कश्मीरी लड़की की एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है.

 

वह साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है. ट्रेलर में आलिया के साथ  विक्की कौशल भी अपने मजबूत  किरदार में नजर आ रहे हैं. ‘राजी’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म 11 मई को रिलीज होगी.

web team IBC24