कश्मीर की ठंडी वादियों में सलमान और जैकलिन का हॉट अंदाज

कश्मीर की ठंडी वादियों में सलमान और जैकलिन का हॉट अंदाज

कश्मीर की ठंडी वादियों में सलमान और जैकलिन का हॉट अंदाज
Modified Date: December 4, 2022 / 12:29 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:29 am IST

भिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस फिलहाल फ़िल्म रेस 3 के लिए सोनमार्ग में शूट कर रही है और ऐसे में फ़िल्म के सेट से जैकी ने अपनी और सलमान की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है।इस तस्वीर में सलमान खान काले रंग की संडो में अपनी बॉडी दिखाते हुए नज़र आ रहे है तो वही दूसरी ओर सोनमार्ग की ठंडी से बचने के लिए जैकेट और कंबल का सहारा लेते हुए जैकी गर्म-गर्म कॉफ़ी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही है।

 

सलमान और जैकलीन की हॉट जोड़ी सोनमार्ग में रेस 3 के लिए एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे है।पिछली बार दोनों को हैंगओवर गीत में रोमांस करते हुए देखा गया था जो चार्टबस्टर हिट था और अब वे रेस 3 के एक रोमांटिक ट्रैक के साथ एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिहे तैयार हैं।

किक की सफलता के बाद, सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में एक साथ नज़र आने वाली है।फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। 

web team IBC24


लेखक के बारे में