सगाई की खबरों के बीच इस हालत में दिखे राघव-परिणीति, फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
Raghav-Parineeti Spotted together : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सगाई और शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ
Will vote for PM Modi if not invited for engagement, Twitter user demands Raghav Chadha
मुंबई : Raghav-Parineeti Spotted together : बॉलीवुड फिल्मों के तो लोग फैन होते ही हैं, साथ ही, सब जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। गॉसिप की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सुर्खियों में हैं और वजह उनकी लव लाइफ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति को कुछ समय पहले, एक-दो बार आप लीडर राघव चड्ढा के साथ देखा गया था और तब से इन दोनों की रिलेशनशिप के चर्चे हो रहे हैं.। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और दोनों जल्द सगाई और फिर शादी करने वाले हैं। सगाई की खबरों के बीच परिणीति और राघव को एक साथ देखा गया और लोगों में हलचल मच गई है।
एक साथ दिखे राघव-परिणीति
Raghav-Parineeti Spotted together : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सगाई और शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ दोबारा स्पॉट किया गया है। ये कपल एक जैसे, कलर-कोऑर्डिनेटेड कपड़ों में नजर आए और दोनों एक साथ काफी खुश भी लग रहे थे। इन फोटोज के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे और फोटोज को सोकैल मीडिया पर शेयर करने लगे।
एक साथ मैच देखने पहुंचे राघव और परिणीति
Raghav-Parineeti Spotted together : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को इस समय चल रहे IPL मैच में देखा गया। आज मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में मैच चल रहा है और इसी को देखने परिणीति और राघव गए हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस कपल की सगाई 13 मई, 2023 को होने वाली है और शादी अक्टूबर, 2023 बताई जा रही है। फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इन खबरों को कन्फर्म नहीं किया है।
View this post on Instagram

Facebook



