दिग्गज एक्टर रजनीकांत के घर आया नया मेहमान, छोटी बेटी सौंदर्या ने दूसरे बेटे को दिया जन्म

छोटी बेटी सौंदर्या ने दूसरे बेटे को दिया जन्म, छोटी बेटी सौंदर्या ने दूसरे बेटे को दिया जन्म! Rajinikanth's daughter Soundarya gives birth

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नईदिल्ली। Soundarya gives birth to second son सिनेता जगत से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत एक बार फिर नाना बन गए है। दरअरसल रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की है।

Read More: प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस विधायक के एक जैसे स्वर, सरकार को नहीं देना चाहते ये जानकारी, जानें क्या है पूरा मामला 

Soundarya gives birth to second son तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ’भगवान और परिवार वालों के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं, वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत का 11 सितंबर, 2022 को स्वागत किया. हम बेहद खुश हैं. डॉक्टर्स की अमेजिंग टीम को ढेर सारा प्यार और आभार’।

Read More: प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू, इन जिलों को किया अलर्ट 

बता दें कि सौंदर्य साल 2019 में एक बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी से शादी की थी। जिनसे वे 2017 में अलग हो गई थी। इनका एक बेटा वेद है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक