राखी सावंत की सच्चाई जल्द आएगी आमने, पूर्व पति आदिल दुर्रानी बोले- जल्द बताऊंगा सबकुछ

Rakhi Sawant truth will come : हाल ही में पैपराजी के सामने जैसे ही आदिल आए तो उन्होंने दिल की भड़ास कैमरे पर निकाल दी।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 10:26 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 10:26 PM IST

Rakhi Sawant

मुंबई : Rakhi Sawant truth will come : कुछ वक्त पहले राखी सावंत ने तलाक मिलने पर पैपराजी के सामने दुल्हन की तरह सजकर खूब नाचीं थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के बीच जुबानी जंग जल्द शुरू होने वाली है। इसका खुलासा हाल ही में राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने किया। आदिल ने हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए कहा कि मैं अब बाहर आ गया हूं सब बताऊंगा। बहुत गलत हुआ मेरे साथ. राखी के एक्स पति का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा।

यह भी पढ़ें : Poonam Pandey Sexy New Video : पूनम पांडेय ने शेयर किया बोल्ड वीडियो, देखकर उड़े फैंस के होश 

मेरे साथ गलत हुआ

Rakhi Sawant truth will come : राखी सावंत के एक्स शौहर आदिल दुर्रानी अब जेल से बाहर आ गए हैं। हाल ही में पैपराजी के सामने जैसे ही आदिल आए तो उन्होंने दिल की भड़ास कैमरे पर निकाल दी। आदिल ने मीडिया के सामने कहा- ‘मेरे साथ बहुत गलत हुआ है। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सब बताऊंगा कि मेरे साथ क्यों हुआ था और कैसे?’ आदिल का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसके साथ ही यूजर्स भी आदिल के बयान पर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जल्दी राखी की पोल खोल दो वरना, वो गायब भी करवा देगी।

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस अंजली अरोरा का सेक्सी वीडियो वायरल, कमरे के अंदर इस तरह ठुमके लगाते हुए नजर आयी कच्चा बदाम गर्ल 

राखी ने आदिल पर लगाए थे गंभीर आरोप

Rakhi Sawant truth will come : राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर मारने पीटने और उनके पैसों पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया था। राखी ने मीडिया के सामने ये भी कहा कि मेडिकल टेस्ट हुआ है मेरा। उसने बहुत टॉर्चर किया मुझे और मेरे पैसे भी ले लिए। राखी सावंत ने आदिल पर ये सारे आरोप कैमरे पर लगाए थे और खूब ड्रामा किया था। यहां तक कि कैमरे पर खूब रोई भी थीं। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि आदिल राखी को लेकर क्या खुलासा करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें