Rakul Preet Latest Photoshoot: छत्तरीवाली एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कैप्शन में लिखा – ‘Black is mystery…’
Rakul Preet Latest Photoshoot: छत्तरीवाली एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कैप्शन में लिखा - 'Black is mystery...'
Rakul Preet Latest Photoshoot
Rakul Preet Latest Photoshoot: बॉलीवुड और साउथ में अपनी धाक जमाने वाली हसीना रकुल प्रीत सिंह जल्द ही जैकी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। शादी की तारीखों के नजदीक आते-आते एक्ट्रेस खूब चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच शादी से चंद दिनों पहले हसीना ने अपने क्लासी लुक से लोगों की नींद चुरा ली है।
Read more: Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल प्रीत-जैकी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
हालही में शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना है। रकुल ने हाथों में नेट के गलब्स पहने थे। उन्होंने ब्रेसलेट और रिंग पहनी से लुक को पूरा किया। रकुल ने अपने ब्लैक आउटफिट के साथ मैचिंग हिल्स पेयर की थी। एक्ट्रेस का लुक देखकर हर कोई घायल हो रहा है। आप भी देखें तस्वीरें..
View this post on Instagram

Facebook



