बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ रणविजय करेंगे काम, जल्द ही इस शो को होस्ट करते आएंगे नज़र

Rannvijay will work with this beautiful Bollywood actress, will soon be seen hosting this show

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

Rannvijay will work with this beautiful Bollywood actress:मुंबई :टीवी के चर्चित शो ‘रोडीज’ के होस्ट रणविजय सिंह जल्द ही एक नए शो को होस्ट करने जा रही है। इस शो का नाम है ‘टिकट टू बॉलीवुड’ यह एक रियलिटी शो है जिसमे दर्शको को कुछ नया देखने को मिलेगा। इस शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है ,वही मिली जानकारी के अनुसार इस शो में रणविजय का साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान देने जा रही है।

यह भी पढ़े: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर छप्पर फाड़ के निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन, कहीं हाथ से न निकल जाए मौका

नेटफ्लिक्स पर शो को किया जाएगा रिलीज़

Rannvijay will work with this beautiful Bollywood actress:आपको बता दें कि इस रियलिटी शो को टीवी पे नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। इस डेटिंग रियलिटी शो को रघु-राजीव प्रोड्यूस कर रहे हैं। वही इस शो में गौहर खान और रणविजय एक साथ होस्ट करते नजर आने वाले हैं। बता दे कि लम्बे वक़्त से टीवी से दूर रघु राम, राजीव लक्ष्मण और रणविजय की तिगड़ी एक साथ फिर डेटिंग रियलिटी शो में काम करते जा रहे हैं। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हाल ही में गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर रणविजय सिंह के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने हाथों से दिल बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े: यहां पानी के साथ आग उगल रहा हैंडपंप, नजारा देख हैरान रह गए लोग, जानिए वजह

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर रणविजय के लिए कही ये बात

Rannvijay will work with this beautiful Bollywood actress: वही पोस्ट को कैप्शन देते हुए गौहर ने लिखा, “आईआरएल : इन रियल लव। नेटफ्लिक्स पर आज आई खबर से मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। हमारा शो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है। यह बहुत प्यार से बनाया है। मैं रणविजय के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।” आपको बता दें की यह शो काफी एक्ससिटिंग होगा और इस शो को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है।