Don 3 teaser release
Don 3 teaser : मुंबई। आखिरकार खत्म हुआ इंतजार! लोगों में खलबली मचाने फिल्म डॉन 3 का टीजर आउट हुआ। फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बीते दिन उन्होंने खुद ही फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी की घोषणा कर दी। इसके बाद खबरें आई कि फिल्म में इस बार शाहरुख खान डॉन के किरदार में नजर नहीं आएंगे, जो अब सच साबित हो गया है, क्योंकि फरहान अख्तर ने डॉन 3 के लीड एक्टर का नाम रिवील कर दिया है।
बुधवार की सुबह फरहान ने सोशल मीडिया पर ‘डॉन 3’ का टीजर शेयर करके फैंस को बड़ी ट्रीट दी। इस बार फिल्म में डॉन अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है। 1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में एक्टर का शानदार लुक देखने को मिला।
#Don3 @FarOutAkhtar @ritesh_sid @excelmovies pic.twitter.com/64PemCSpEu
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 9, 2023
Don 3 teaser release : टीजर में ‘डॉन’ बने रणवीर एक खूबसूरत और बड़ी सी बिल्डिंग में चेयर पर टशन में बैठे दिख रहे हैं। पीछे से दमदार वॉयस ओवर चल रहा है, जिसमें कहा गया- शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब। उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं। क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी। जीतना ही मेरा काम है। तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है।