Ranya Rao Gold Smuggling Case: जज ने दागे एक के बाद कई सवाल, कोर्ट में रो पड़ी सोने की तस्करी करने वाली एक्ट्रेस, DRI अधिकारियों पर लगा दी ये गंभीर आरोप

जज ने दागे एक के बाद कई सवाल, कोर्ट में रो पड़ी सोने की तस्करी करने वाली एक्ट्रेस, Ranya Rao Gold Smuggling Case Gold smuggling actress Ranya Rao cried in court

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 05:39 PM IST

बेंगलुरु: Ranya Rao Gold Smuggling Case सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अभिनेत्री पूछताछ के लिए तीन दिनों तक राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में थीं। डीआरआई अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जहां वह रो पड़ी।

Read More : ED Raid at Bhupesh Baghel’s House: भूपेश के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईडी के अधिकारियों की गाड़ी में चढ़कर की नारेबाजी, मौके पर एक्सट्रा फोर्स तैनात 

डीआरआई ने कहा कि उसने यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त कीं। राव भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Read More : Aryam International Foundation Free Eye Test: निर्जन और बेसहारा लोगों का सहारा बना आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, एक साथ 70 लोगों ने उठाया नेत्र शिविर का लाभ 

जज ने दागे एक के बाद कई सवाल

Ranya Rao Gold Smuggling Case अदालत में सुनवाई के दौरान रन्या ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और गाली देने का आरोप लगाया। इस दौरान वह कोर्ट में रो पड़ीं। जबकि अधिकारियों ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि एक्ट्रेस जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। पेशी के दौरान अदालत ने रन्या से कई सवाल पूछे। अदालत ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ा? तो एक्ट्रेस कोर्ट में ही रो पड़ीं और उन्होंने डीआरआई अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद कोर्ट ने रन्या से पूछा कि क्या आपको मेडिकल उपचार मिला है? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कांपती आवाज़ में दावा किया कि उसे मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। रन्या ने कहा, ‘अगर मैं जवाब नहीं देती तो वे मुझे धमकाते हैं। कहते हैं, ‘तुम्हें पता है कि अगर तुम नहीं बोलोगी तो क्या होगा।’

रन्या राव को क्यों गिरफ्तार किया गया?

रन्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये की सोने की बिस्किट के साथ पकड़ा था। उन पर सोना तस्करी में संलिप्त होने का आरोप है।

रन्या राव कौन हैं?

रन्या राव कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हैं। वह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

क्या रन्या राव ने किसी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है?

जी हां, अदालत में पेशी के दौरान रन्या राव ने DRI अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और गाली देने का आरोप लगाया। हालांकि, अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।

अदालत ने रन्या राव को क्या सजा सुनाई?

अभी तक उन्हें सजा नहीं हुई है, लेकिन अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 क्या रन्या राव को मेडिकल उपचार मिला है?

अदालत में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कांपती आवाज़ में कहा कि उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस पर अदालत ने कोई ठोस फैसला नहीं सुनाया है।