सोशल मीडिया यूजर की इस हरकत पर रूबीका दिलैक को आया गुस्सा, बोली- कितनी बार बूरी तरह पीटा है
सोशल मीडिया यूजर की इस हरकत पर रूबीका दिलैक को आया गुस्साः Rubika Dilaik got angry on this act of social media user
Rubika Dilaik got angry मुंबईः टीवी शो ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ फेम रुबीना दिलैक अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती है। ‘बिग बॉस 14’ विनर की ट्रॉफी जीतने के बाद से रुबीना लगातार चर्चा में बनीं हुई हैं। इन दिनों रुबीका की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को लेकर रुबीना ने एक यूजर की जमकर क्लास लगाई है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Rubika Dilaik got angry दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की फोटो से छेड़छाड़ की। इसके बाद रुबीना ने फैन की इस हरकत को देखते हुए उसे आड़े हाथ लिया और उसकी जमकर क्लास लगा दी। रुबीना दिलैक ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है। रुबीना दिलाइक ने लिखा, ‘मैं उस जीनियस से मिलना चाहती हूं जिसने “लेफ्ट” पिक्चर को एडिट किया है और उससे पूछना चाहती हूं कि ये अपनी लाइफ में कितनी बार पिट चुका है।’
फोटो से छेड़छाड़ पर यूजर पर भड़कीं रुबीना दिलैक
बता दें लेफ्ट फोटो रुबीना दिलैक के डेब्यू के दिनों की है जब उन्हें मिस शिमला बनने के बाद ताज पहनाया गया था। ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने किसी की क्लास लगाई हो।इससे पहले एक्ट्रेस को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद वजन बढ़ाने के लिए भी ट्रोल किया गया था। कई फैंस ने रुबीना के फैशन सेंस का भी मजाक बनाया था। जल्द रुबीना बॉलीवुड मूवी में काम करती दिखेंगी। रुबीना दिलैक हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ काम करती नजर आएंगी।
View this post on Instagram

Facebook



