‘साथ निभाना साथिया’ की ‘Rucha Hasabnis’ दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म, तेजी से वायरल हो रही क्यूट तस्वीर

Rucha of Saath Nibhana Saathiya become mother again :

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई। Rucha Hasabnis become mother again : टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से अपनी पहचान बनाने वाली राशि यानी रुचा हसबनीस एक बार फिर सबको खुशखबरी सुनाई है। रुचा हसबनीस दूसरी बार मां बन गई है। एक्ट्रेस ने एक बड़े ही प्यारे बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद उनकी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि रुचा ने अभी बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन बच्चे के छोटे-छोटे पैर नजर आ रहे हैं।

Read More : ‘जनसंख्या के आधार पर मिलाना चाहिए आरक्षण’, भाजपा शासित प्रदेश में दिखने लगा बदलाव, सीएम बघेल ने कांग्रेस के 10 वादों का किया जिक्र

खास अंदाज में दी जानकारी

दरअसल, रुचा हसबनीस ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। इस फोटो में उन्होंने लिख है कि “रुही की क्लिक की ये फोटो शानदार है, और ये एक बेबी बॉय यानी बेटा है….” वहीं तस्वीर में बेटे के सामने रखे एक बोर्ड पर आप जादू हो लिखा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद रुचा के लिए बधाइयों का तांता लग गया है। नके को-स्टार्स एक्ट्रेस को बेबी के आगमन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस के फैंस भी उनके बेबी की तारीफ कर रहे हैं।

Read More : फटी रह गई पुलिस की आंखे जब रेलवे स्टेशन पर महिला के बैग से निकले 29 जहरीले सांप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

पहले बेटी को दिया जन्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुचा हसबनीस में इससे पहले एक बेटी को जन्म दिया है। दूसरी बार प्रेग्‍नेंट होने पर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक प्‍यारा पोस्‍ट शेयर करके फैंस को गुड न्‍यूज की जानकारी दी थी। बता दें कि रुचा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर अनोखे अंदाज में दी थी। इंस्‍टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसमें वह एक कैनवास पर ‘बिग सिस्‍टर’ लिखती नजर आ रही है। इस तस्‍वीर के साथ रुचा ने कैप्‍शन में लिखा है, ‘वन मोर टू एडोर’

Read More : Lunar Eclipse 2022: कब लगेगा सूतक? इस बार 200 साल बाद बना ये अशुभ योग, इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें