शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही बोले सलमान खान, कर दिया ये बड़ा वादा

Salman Khan spoke on Shah Rukh Khan's film Jawan: सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म ष्जवानष् के ट्रेलर की सराहना की।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 03:04 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 04:14 PM IST

Salman Khan spoke on Shah Rukh Khan's film Jawan

Salman Khan spoke on Shah Rukh Khan’s film Jawan : मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त एवं सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की सराहना की और उसे रिलीज होते ही पहले दिन देखने का वादा किया। सलमान ने मंगलवार शाम ट्विटर पर फिल्म का एक वीडियो साझा किया और लिखा कि ‘जवान’ जैसी फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए।

read more : राजधानी में थाना प्रभारियों के हुए तबादले, मिली नई पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची 

Salman Khan spoke on Shah Rukh Khan’s film Jawan : अभिनेता ने कहा, ‘‘ पठान, जवान बन गया। बेहतरीन ट्रेलर, बेहद पसंद आया। इस तरह की फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए। मैं यकीनन पहले दिन ही इसे देखूंगा। मजा आ गया। वाह।’’ शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आए थे, जिसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

read more : SDM Jyoti Maurya Case Latest Update: ज्योति मौर्य से आशिकी Manish Dubey को पड़ गई भारी, हुए निलंबित

एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन तमिल फिल्मकार एटली ने किया है और गौरी खान इसकी निर्माता हैं। इसमें विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। फिल्म ‘जवान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सात सितंबर को रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें