मुंबई: Salman Khan mujra karne wali se shadi karna chahte the सलमान खान की शादी कब होगी? ये वही सवाल है जो सल्लू मियां के फैन्स अक्सर पूछते हैं, लेकिन आज तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला। जवाब इसलिए भी नहीं मिला क्योंकि न तो सलमान भाई ने कभी अपने अफेयर का खुलासा किया और न ही शादी की। लेकिन इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने सलमान खान की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Salman Khan mujra karne wali se shadi karna chahte the वायरल वीडियो की शुरुआत में रेखा एक्टर से पूछती हैं कि, ‘क्या आपको याद है कि पहली बार आप मुझे कहां मिले थे? एक्ट्रेस से यह सुनते ही सलमान खान उनके पैरों में गिरकर किसी बच्चे की तरह उन्हें यह राज ना खोलने के लिए बेहद फनी अंदाज में इंसिस्ट करते हैं। यह देख रेखा खिलखिलाकर हंसने लगती हैं। इसके बाद रेखा एक्टर से पूछती हैं अच्छा आप ही बताइयेगा आपको याद है हम पहली बार कहां मिले थे?
इस पर सलमान कहते हैं हां मुझे याद है तब मैं जवान हो गया था। तब रेखा कहती हैं कि यदि आपकी इजाज़त हो तो मैं बताऊं ? इसके बाद रेखा बताती हैं कि, ‘यह बात तब की है जब सलमान खान महज 6 या 7 साल के रहे होंगे तब वे सायकिल चलाया करते थे और मैं जब वॉक पर जाती, तब ये मेरे पीछे-पीछे सायकिल चलाकर आते थे और इन्हें मालूम ही नहीं था कि इन्हें मुझसे इश्क हो गया था’।
Read More: भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग…
रेखा यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने इसके बाद सलमान से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा कर दिय। रेखा ने कहा कि, ‘ये मुझसे शादी करना चाहते थे और यह बात खुद इन्होंने अपने घरवालों को बताई थी और कहा था कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब रेखा से शादी करूंगा’। आपको बता दें कि सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं, रेखा की दो शादियां हुईं थीं लेकिन दोनों ही शादियां टिक नहीं सकी थीं।