Sikandar on Netfli | Source : NadiadwalaGrandson Youtube
मुंबई: Sikandar on Netflix: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। सलमान खान ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस वीडियो में सलमान खान एक लिफ्ट में लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ गुंडे उस लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी एंट्री होती है भाईजान की। वीडियो में आगे दिखाया गया कि, सलमान खान गुंडों की धुलाई करते हैं और कैमरे की तरफ देखकर कहते हैं कि,“सिकंदर अब नेटफ्लिक्स के अंदर।” सलमान खान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Sikandar on Netflix: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भाईजान की सिकंदर उम्मीद के मुताबिक़ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन अब फिल्म को ओटीटी पर दूसरा मौका मिला है। सलमान के जिन फैंस ने अब तक ये मूवी नहीं देखी है और वो अब घर बैठे इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर में दमदार एक्शन, इमोशन और ड्रामा का मिक्स है, जो सलमान के स्टाइल को पूरी तरह रिप्रेजेंट करता है.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म की रैली के साथ ही सलमान खान के फैंस को दोबारा भाईजान का एक्शन देखने के लिए मिलेगा। वहीं अब देखना होगा कि क्या ‘सिकंदर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना सिक्का चला पाएगी या नहीं।