‘बिग बॉस’ को होस्ट नहीं करेंगे सलमान ! मेकर्स को रास नहीं आया भाईजान का ये प्लान, अब ये होंगे नए होस्ट
'बिग बॉस' को होस्ट नहीं करेंगे सलमान ! मेकर्स को रास नहीं आया भाईजान का ये प्लान : Salman will not host 'Bigg Boss 16, 1000 crore demanded from the makers , Rohit Shetty will host
मुंबई । Salman will not host ‘Bigg Boss 16 सलमान खान की फिल्में भले ही आज कल बड़े पर्दे पर नहीं चल रही हो लेकिन आज भी वो हिंदी फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार हैं। उनकी फिल्में कैसी भी हो भाईजान के चाहने वाले उसे देखने के लिए पहुंच जाते है।
Read more : इस एक्टर के साथ शादी करने वाली हैं कियारा, शाहिद ने किया खुलासा, बोले – साल के…
Salman will not host ‘Bigg Boss 16 बड़े पर्दे के अलावा सलमान खान छोटे पर्दे पर दस का दम और बिग बॉस जैसे शो किए है। जिनके जरिए वे मोटी कमाई करते हैं। बिग बॉस तो सलमान खान कि पहचान बन चुकी है। सलमान लगातार बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं। लेकिन अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आई हैं। उसके मुताबिक सलमान इस बार बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे।
Salman will not host ‘Bigg Boss 16 सलमान ने बिग बॉस को होस्ट करने के लिए इस बार 1 हजार करोड़ की डिमांड की हैं। जिसे सुनने के बाद मेकर्स के होश उड़ गए। जिसके बाद से ही सलमान का इस शो से बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो रोहित शेट्टी बिग बॉस को होस्ट कर सकते हैं। फिलहाल अभी सलमान कि तरफ से आधिकारिक पुष्टी करना बाकि हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



