Bigg Boss 19 / Image Source: Screengrab / Youtube / @HotstarReality
Bigg Boss 19: बिग बॉस देखने वाले हमेशा वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब सुपरस्टार सलमान खान घरवालों को रियलिटी चेक देते हैं। इस वीकेंड का वार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां सलमान ने सबको इस हफ्ते के हर ड्रामे पर घरवालों को क्लास ली और एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ दिया। बिग बॉस 19 का ये हफ्ता ट्विस्ट और टर्न्स से भरा रहा। ऐसे में सभी को इस वीकेंड का वार का इंतजार था जो आखिरकार खत्म हुआ।
इस बार सलमान खान ने मृदुल तिवारी को उनके बचकाने गेम के लिए डांटा और तान्या मित्तल की जमकर तारीफ की। वहीं, सुपरस्टार ने मालती चाहर के एटीट्यूड और उनके डबल स्टैंडर्ड्स पर भी कई सवाल उठाए। एपिसोड के दौरान अभिषेक बजाज काफी परेशान दिखे। उन्हें डर है कि कहीं वाइल्डकार्ड बनकर उनकी एक्स वाइफ शो में एंट्री न ले लें।
वीकेंड का वार में सलमान खान ने मृदुल तिवारी को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने तान्या की बातों को तोड़-मरोड़कर घरवालों के सामने पेश किया। सलमान ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें गेम समझ भी आ रहा है या नहीं। इसके बाद उन्होंने मालती चाहर को भी घेरा और कहा कि पहले तो वो हर झगड़े में कूद जाती हैं, लेकिन जैसे ही जवाब मिलता है, पीछे हट जाती हैं। सलमान ने नीलम और तान्या की टूटती दोस्ती का मुद्दा भी उठाया और कहा कि घर में रिश्ते अब गेम का हिस्सा बनते जा रहे हैं।
Bigg Boss 19: सलमान खान ने अशनूर कौर, अभिषेक और फरहाना से बातचीत की और अशनूर से पूछा कि आखिर उन्हें अभिषेक और फरहाना की बात करने से दिक्कत क्यों है। इसके बाद उन्होंने नीलम से सवाल किया कि उन्हें क्यों बुरा लगा कि तान्या, फरहाना से बात कर रही हैं। वहीं, सलमान ने नेहल से भी पूछा कि वो तान्या और नीलम की दोस्ती पर शक क्यों कर रही हैं।
इसके बाद सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि आखिर मृदुल को कैप्टन क्यों बनाया गया। सभी ने अपने-अपने कारण बताए लेकिन सलमान का कहना था कि सभी को मृदुल एक आसान ऑप्शन लगे, इसलिए सबने मिलकर उन्हें कैप्टन बना दिया। सलमान के जाते ही घर में माहौल गरमा गया। कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई।
Malti ka attitude ban raha hai Salman ke sawaalon ka shikaar! 🧐
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/RMkZTtTVWD
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 25, 2025
एपिसोड के आखिर में सलमान खान ने बताया कि घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। ये सुनकर अभिषेक बजाज की चिंता और बढ़ गई। उन्होंने अशनूर से कहा कि उन्हें शक है कि उनकी एक्स वाइफ बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री घर में आ सकती हैं। अशनूर ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन अभिषेक की बेचैनी साफ दिख रही थी। वहीं दूसरी ओर, प्रणीत, मृदुल और गौरव इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि अभिषेक ने अब तक अपने पास्ट के बारे में कुछ नहीं बताया और इसे राज ही बनाए रखा है।
इन्हें भी पढ़ें-